सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, ट्रक ड्रायवर ने लगाये एकदम ब्रेक, ट्रक में भरी लोहे की शीट्स सरकी तो 3 युवकों की गर्दन में घुसी

ग्वालियर. डबरा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे 3 युवकों की मौत हो गयी हे। ट्रक के ड्रायवर नशे में धुत था और उसने 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक में अचानक ऐसा ब्रेक लगाया कि ट्रक में भरी लोहे की शीट्स खिसकी और सवारी बनकर बैठे 3 युवकों की गर्दन में घुस गयी। एक युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। सभी मृतक गुलदस्ते बेचने का काम करते थे। वह सैंया से आगरा ट्रक में सवार होकर सिवनी जा रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में यह हादसा उनकी राह देख रहा है।
स्पीड़ में दौड़ रहे ट्रक में अचानक लगाये ब्रेक
एक्सीडेंट के चश्मदीद कन्हैयालाल ने बताया कि देर रात डबरा में हाईवे पर ट्रक दोड़ रहा था, जैसे ही हाइवे स्थित रंगे पंजाब ढावा के पास से ट्रक निकला तो 80 किमी प्रतिघंटे की स्पीड़ से दौड़ रहा था। ट्रक चला रहे कुंअरपाल ने ट्रक में एकदम से ब्रेक लगा दिया और जिससे लोहे की शीट्स धरकी और इसकी चपेट में चंदनसिंह, सोनपाल और टिंकू उर्फ पिंकू कुशवाह आ गये। तीनों को सोचने या समझने तक का मौका नहीं मिला और गर्दन कट गयी और दूसरी पर बैठक करतार सिंह बच गया पर इसे पैर में चोट आयी है।
क्रेन की सहायता से निकाले शव
एक्सीडेंट की खबर मिलते ही डबरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। सबसे पहले पुलिस ने क्रेन की मदद से लोहे की शीट्स को हटवाया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को निगरानी में ले लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चश्मदीद ने चालक के नशे में होने की बात कहीं है। पुलिस उसका एल्कोहल टेस्ट भी करा रही है।

चश्मदीद की जुबानी घटना की पूरी कहानी
इस हादसे में बचे कन्हैयालाल कुशवाह निवासी खैरागढ़, सैया, जिला आगरा ने हादसे की पूरी कहानी अपने शब्दों में बताई है। उसने बताया कि उसे अपने साथियों के साथ सिवनी मध्यप्रदेश जाना था। सभी लोग गुलदस्ते बेचने का काम करते हैं। सैया में ही एक ट्रक क्रमांक HR73 A-7463 के चालक से उसकी बात हुई। ट्रक चालक ने कहा, पांचों को सिवनी में छोड़ देगा पर 2200 रुपए लगेंगे। 2200 रुपए देकर जब सभी ट्रक के कैबिन में बैठने लगे तो ट्रक चालक ने कहा कि उन्हें पीछे बैठना पड़ेगा। ट्रक में लोहे की शीट्स लदे होने की बात कहते हुए जब हम लोगों ने चालक से कहा कि उनकी जान को खतरा हो सकता है, तो भी ट्रक चालक ने चार लोगों को ट्रक में पीछे बैठने को बाध्य कर दिया, जबकि मैं (कन्हैयालाल कुशवाह) ट्रक के कैबिन में आगे ही बैठ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *