Latestअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने स्पीकर को गाली, बीजेपी के 12 विधायक 1 साल के लिए निलंबित हुए

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 12 विधायकों को 1 साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान भाष्कर जाधव के साथ अर्मादित व्यवहार किया, बीजेपी ने इस कार्यवाही का कड़ा विरोध जताया। कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने कहा कि जब सदन स्थगित हुआ तो बीजेपी के नेता मेरे केबिन में आए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने मुझे गालियां दी। उन्होंने संसदीय मामलों के मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है।
ये 12 विधायक निलंबित हुए
राज्य के संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। जो विधायक निलंबित हुए उनके नाम संजय कुंटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भातखलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, विजय कुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कुचे और कीर्ति कुमार बंगडि़यां है। वहीं अनिल परब ने कहा कि इन 12 विधायकों को निलंबन की अवधि के दौरान मुंबई और नागपुर में विधानमंडल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बीजेपी ने जताया कार्रवाई पर विरोध
वहीं विपक्षी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस कार्रवाई पर विरोध जताया है। फडनवीस ने कहा कि बीजेपी विधायक इस कार्रवाई के विरोध में सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *