खेत पर सो रहे किसान की लाठी डण्डों से पीटा और धारदार हथियारों से हत्या
ग्वालियर. कैलारस थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में खेत में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान राजू त्यागी की शनिवार -रविवार की रात हत्या कर दी गयी। आरोपियों ने पहले उसे लाठी-डण्डों से पीटा और इसके बाद धारदार हथियार से काट डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया हैं। ग्राम शेखपुर निवासी किसान राजकिशोर उर्फ राजू त्यागी पुत्र अमर सिंह त्यागी खेत में खड़ी लूस में पानी देने गया था। वह रात को ही ट्यूबवेल पर बाहर खटिया पर सो गया। रात में अज्ञात बदमाश आये और पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले उसे लाठी-डण्डों से पीटा और इसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी।
अलसुबह कैलारस पुलिस को घटना की जानकारी मिली। एसडीओपी शशिभूषण रघुवंशी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। घटनास्थल पर विधायक भी पहुंच गये थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने शेखपुर फाटक के पास एमएसरोड पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।