होम हाइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीज पर्दे की रस्सी बनाकर खिड़ी के रास्ते नीचे से भागे
बीना. बीना में किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव पर्दे की रस्सी बनाकर नीचे उतरा और अपने 4 साथियों के साथ भाग निकला। मामला सामने आते ही अफरा-तफरी मच गई। पॉजिटिव मरीज की शहर में तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं बीना रिफाइनरी प्रबंधन से संपर्क किया गया है लेकिन अब तक मरीज की कोई लोकेशन नहीं मिल पाई है।
मकसूद शेख, मासूम, मुन्ना, अनवर और सौरभ निवासी पश्चिम बंगाल 4 दिन पहले बीना रिफाइनरी में एसी रिपेयर करने के लिए आए थे। मकसूद शेख की तबीयत बिगड़ने पर कोरोना जांच कराई गई। सोमवार को मकसूद की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आगासुर रोड स्थित किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया। वहीं चारों साथियों को होम क्वारैंटाइन किया गया था।
आपको बता दें कि रात को कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पर्दों की रस्सी बनाई और खिड़की में बांध दी। रस्सी के सहारे तीसरी मंजिल से नीचे उतरा और अपने चारों साथियों के साथ भाग गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज का स्वास्थ्य जाने पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था इसके बाद आवाज लगाई लेकिन किसी ने खोला नहीं तभी पीछे की तरफ देखा तो खिड़की खुली थी और रस्सी लटक रही थी। मामला सामने आते ही बीना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव व उसके साथियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है लेकिन सभी ने अपने मोबाइल बंद कर रखे है।