LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

किसान आन्दोलन की वजह से ग्वालियर से धौलपुर तक लगा जाम

ग्वालियर. किसान आन्दोलन में शामिल होने के दिल्ली गये ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना के 500 से ज्यादा किसानों को नेशनल हाइवे-3 पर सैंया के पास यूपी पुलिस ने रोक लिया है। किसान हाइवे पर बैठे हंगामा कर रहे हैं। इस कारण धौलपुर से लेकर ग्वालियर तक हाइवे पर जाम लगा हुआ था। शुक्रवार की दोपहर स्थिति और बिगड़ गयी है। हजारों वाहन इस जाम में फंसे हुए है। किसान आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों को रोककर सरकार क्या साबित करना चाहती है। इस पर मुरैना, ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर तत्काल जाम को खुलवाने के निर्देश दिये है।
क्या है पूरा मामला
केन्द्र सरकार के कृषि कानून केविरोध में 26 और 27 नवम्बर को दिल्ली में किसान आन्दोलन की घोषणा की गयी थी। इस आन्दोलन में देश के अन्य राज्यों से भी किसान दिल्ली की ओर पहुंच रहे हैं। आन्दोलन में शामिल होने के लिये मप्र किसान संघ के प्रदेश पदाधिकारी अखिलेश यादव के साथ लगभग 25 से 25 वाहनों में ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड से किसान दिल्ली के लिये 2 नवम्बर की रात 2 बजे रवाना हुए थे। 26 नवम्बर की सुबह 8 बजे धौलपुर के बाद नेशनल हाइवे -3 पर सैंया टोल प्लाजा के पास उत्तरप्रदेश पुलिस ने किसानों के दल को रोक लिया। उन्हें आगे जाने ही नहीं दिया गया। जिस पर किसानों ने वहीं प्रदर्शन शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह किसानों ने फिर निकलने का प्रयास किया। जब नहीं निकलने दिया गया तो किसानों ने हाइवे ही घेर लिया जिससे कुछ ही समय में हाइवे पर धौलपुर से ग्वालियर तक जाम की स्थिति निर्मित हो गयी।
सुबह से फंसे हैं यात्री वाहन
ग्वालियर निवासी व्यापारी दीपक अग्रवाल ग्वालियर से अलीगढ़ के लिये सुबह 10 बजे निकले थे धौलपुर में जाम में फंस गये । प्रॉपर्टी कारोबारी धौलपुर के लिये सुबह 9 बजे निकले थे वह 1 बजे तक वह मुरैना के पास जाम में फंसे हुए थे। उन्होंने बताया कि जिस तरह का जाम लगा हुआ उससे ऐसा लगता है कि जाम खुलने में घण्टों लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *