LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ट्रेन के सामने खड़ी होकर मां ने बेटी को गोद में लेकर की आत्महत्या

ग्वालियर. पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रही युवती ने 3 वर्षीय बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने खड़ी हो गयी। ट्रेन आई और दोनों को रौंदते हुए निकल गयी। घटना बुधवार की सुबह अकबरपुर पुरानी छावनी थाने की है। 5 माह पूर्व महिला के पति ने भी इसी तरह जान दे दी थी।
क्या है पूरा मामला
पुरानी छावनी टीआई सुधीरसिंह कुशवाह ने बताया कि बुधवार की सुबह खबर मिली थी कि अकबरपुर रेलवे ट्रेक के पास एक महिला व तीन वर्षीय बच्ची का शव पड़ा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शवों की शिनाख्त अकबरपुर निवासी 28 वर्षीय वीना वर्मा पत्नी विकास वर्मा व उसकी 3 वर्षीय बेटी अंकिता के रूप में हुई है। साथ ही पता चला है कि मृतका डिप्रेशन में थी और उसका इलाज चल रहा था। आसपास पूछताछ करने पर महिला के द्वारा बेटी कोगोद में लेकर पटरी पर खड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस का मानना है कि महिला स्वयं आत्महत्या की है।
इसी जगह पति ने भी की थी खुदकुशी
मृतका के पति विकास ने पांच माह पूर्व बीमारी से तंग आकर इसी रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर जान दी थी। इस घटना के बाद से महिला डिप्रेशन में थी।
भावुक कर देने वाली है वीना वर्मा की कहानी
पुरानी छावनी के अकबरपुर देव नगर निवासी 28 वर्षीय वीना वर्मा की कहानी भावुक कर देने वाली है। उसके पिता रामगोपाल वर्मा एनसीसी ऑफिस में चौकीदार हैं। वह बताते हैं कि 11 साल पहले ग्वालियर निवासी राकेश से उसकी शादी की थी। कुछ समय तक सब ठीक रहाए लेकिन उसके बाद उसे मानसिक रोगी बताते हुए पति ने छोड़ दियाए जिसका वीना को बहुत सदमा लगा। ऐसे में विकास वर्मा ने उसका हाथ थामा। चार साल पहले दोनों की शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। सोचा था अब बेटी की जिंदगी पटरी पर आ जाएगी। पहले पति से धोखा मिलने के बाद विकास ही वीना की उम्मीद था। 3 साल पहले विकास से उसे एक बेटी का भी जन्म हुआ। सभी परिवार में काफी खुश थेए लेकिन बाद में विकास बीमार रहने लगा। बीमारी बढ़ गईए तो 5 महीने पहले विकास ने अकबरपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से सामने आकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से वीना भी सदमे में चली गई। पिता उसका उपचार भी करवा रहे थेए पर यह कोई नहीं जानता था कि जिस जगह पति ने जान दी थीए वहीं वीना भी बेटी के साथ प्राण त्याग देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *