ग्वालियर के जिला अस्पतालों में अब होंगे आंखों के ऑपरेशन
ग्वालियर. कोरोना का ग्राफ घटने के साथ अब ठप पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। पिछले 6 महीनों से बंद आई अस्पताल की ओटी मंगलवार से शुरू होने जा रह है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। आंखों के अस्पताल का काम लॉकडाउन होने पर बंद कर दिया गया था जिसे फिर से चालू किया जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आंखों की बीमारी के चलते प्रतिदिन करीब 70 मरीज पहुंचते है इनमें अधिकांश को ऑपरेशन की अधिक आवश्यकता होती है।
आने वाले दिनों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन का सीजन आने वाला है। डॉक्टरों के अनुसार यह ऑपरेशन नवम्बर से प्रारंभ होकर फरवरी तक चलते है क्योंकि सर्दी का सीजन आखों के ऑपरेशन के लिए अन्य मौसम की तुलना में बेहतर माना जाता है।
मंगलवार से अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए है। ओटी तैयार करवा दी गई है इसके अलावा जिन संसाधनों की आवश्यकता थी उनकी पूर्ति भी की गई है। दूसरे अस्पताल के डॉक्टर भी यहां पर आकर ओपरेशन करेंगे।