दूसरे राहत पैकेज पर आज पीएम मोदी की बड़ी बैठक
नई दिल्लीः कोरोना महामारी से सुस्त पडी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार जल्द ही दूसरे राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत पैकेज को लेकर बडी बेठक करने वालें हैं इस बेठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त सचिव शामिल होंगे, ये बेठक आज शाम 6ः30 बजे होगी।
पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ही ऐलान किया था कि दूसरा राहत पैकेज लानें का रास्ता बंद नहीं हुआ हैं. तभी से ये तय हो गया था कि सरकार कभी भी दूसरा राहम पैकेज लेकर आ सकती हैं. दूसरे राहत पैकेज को लेकर वित्त मंत्रालय में लगातार बैठकों दौर चलता रहा हैं बीतें दो महिनों में कई बैठके हुई हैं. हाल ही में जीडीपी के आकडें-23.9 परसेंट तक गिर जाने के बाद सरकार की चिंताए बढ गई हैं।