पाक चीन सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुडाएगी -भारतीय सेना
नई दिल्लीः पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना के 2022 तक ऑपरेशन के परिभाषित क्षेत्रों और सिंक्रोनाइज ऑपरेशन के लिए 5 मिलिट्री थिएटर कमान के जरिए पुनर्गठित होने की उम्मीद हैं. मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जल्द ही सैन्य मामलों के विभाग के पास अतिरिक्त और संयुक्त सचिव होगें. थिएटर कमान के तहत तीनों सैनाओं के पुनर्गठन का काम चीन के विशिष्ट उत्तरी कमान और पाकिस्तान के विशिष्ट पश्चिमी कमान के साथ गंभीर विचार के शुरू हुआ हैं।
नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना के थियेटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को दी हैं. जो चीन और अमेरिका सेना की तरह होगा।
सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा नियोजकों के अनुसार, उत्तरी कमान का पुनर्गठन लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू होगा और अरूणाचल प्रदेश में अंतिम चौकी किबिथु तक जारी रहेगा, जिसमें चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के 3,425 की दूरी पर रखवाली शामिल हैं. इस कमांड का मुख्यालय लखनऊ हो सकता हैं।