मप्र

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की हालत चिंताजनक

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया की रविवार की दोपहर की तबीयत बिगड़ गई। मां की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही सिंधिया भी मुंगावली की सभा के बाद भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए। उनके पुत्र महान आर्यमन भी सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर गुना से दिल्ली के रवाना हो गए हैं। माधवी राजे सिंधिया पिछले 50 दिन एम्स में भर्ती हैं। दो दिन पूर्व ही उनकी सर्जरी हुई है।
सिंधिया की पत्नी एक मई को ही दिल्ली पहुंच गईं थीं। जम्मू से उनकी पुत्री चित्रांगदा भी दिल्ली पहुंच गईं हैं। पूरा परिवार दिल्ली में हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सिंधिया परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। दो दिन पहले भी माधवी राजे सिंधिया की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली थी। प्रियदर्शनी राजे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंच गईं थीं। रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ मुंगावली में चुनावी सभा कर रहे थे। उसी समय दिल्ली से उन्हें मां की हालत अधिक चिंताजनक होने की सूचना मिली। सिंधिया मुंगावली की सभा के बाद सीधे वे भोपाल के लिए रवाना हो गए और यहां से दिल्ली गए।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

विवेकानंद नीडम ROB का निर्माण अंतिम चरण में, 2 पियर्स की गहराई 2 मीटर बढाई

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में मारामारी, ग्वालियर से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों में यही स्थिति बनी हुई

ग्वालियर. गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग छुट्टियां मनाने के लिए आरक्षण कराकर यात्रा कर रहे है। यही कारण है कि ट्रेनों में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक टिकट बुक किए जा रहे हैं। आरक्षण खिडकी से वेटिंग टिकट लेकर यात्री ट्रेनों के स्लीपर कोच में घुस रहे है। इसके चलते ट्रेनों के स्पीपर कोच के हालात जनरल से भी बदतर हो चुके है। 72 बर्थ के क्षमता वाले एक कोच में 200 तक यात्री घुस जाते है। ग्वालियर से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों में यहीं स्थिति बनी हुई है।
ग्वालियर से होकर रोजाना नई दिल्ली और भोपाल की ओर से औसतन 125 ट्रेनें गुजरती है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में स्लीपर की अपेक्षा एसी कोच ज्यादा है। ग्वालियर से गुजरने वाली इन लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में 20 जून तक क्षमता से अधिक टिकट बुक है। यात्रा के दिन तक वेटिंग टिकटों में बमुश्किल 10 से 12 टिकट ही कंफर्म हो पाते हैं। इसके चलते कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्री कोच में फर्श पर बैठकर और गैलरी में लेट कर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। कई यात्री गैलरी में टायलेट के पास खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं।
ग्वालियर से प्रतिदिन औसतन 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। मई माह में स्कूलों के अवकाश होने के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसके चलते स्लीपर कोचों में भी यात्रियों का चढ़ना मुश्किल हो रहा है। कंफर्म टिकट के अलावा ज्यादातर यात्री वेटिंग टिकट के होने के कारण उनको कोच से उतारा भी नहीं जा सकता। इसके चलते वेटिंग टिकट के अलावा कन्फर्म बर्थ वाले यात्रियों को भी अपनी बर्थ प्राप्त करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर में रात में घायल जवानों से मिलने JAH पहुंचे CM, बोले घायल जवान अब खतरे से बाहर

ग्वालियर. रविवार को दतिया के भांडेर रोड पर चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे बीएसएफ-एसएएफ जवानों से भरी बस पलटने से हुए हादसे में 31 जवान घायल हुए। इनमें से कुछ घायल जवानों को ग्वालियर के जेएएच में भर्ती कराया गया। जब रोड शो के बाद सीएम मोहन यादव को सडक हादसे का पता लगा तो वह रात 11 बजे जेएएच पहुंच गए। सीएम ने घायल जवानों और उनके परिजन से मुलाकात कर हाल जाना साथ ही डॉक्टरों से जवानों के स्टेटस रिपोर्ट देखी। जवानों से मिलने के बाद बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि दोनों जवान खतरे से बाहर है। हादसा दुखद है पर मैं और भाजपा सरकार उन के साथ है। हर संभव मदद और इलाज कराया जाएगा। इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सट्टा किंग ने की आत्महत्या

जबलपुर. 35 वर्षीय सट्टा किंग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना शनिवार रात 10 की बताई जा रही है, जब मृतक घर पर अकेला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक का नाम विवेक खत्री था, जो कि रेस्टोरेंट संचालक था, इसके अलावा मृतक का सट्टे का बड़ा काम था। ओमती थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। रविवार को विवेक खत्री का पीएम होगा। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि विवेक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ट्रांसफार्म पर मेंटेनेंस के लिए चढ़ा लाइनमैन हादसे का शिकार हुआ, 2 घंटे लटका रहा शव, परिजन ने हाइवे पर लगाया जाम

ग्वालियर. ग्वालियर में बिजली के ट्रांसफार्म पर मेंटेनेंस के लिए चढ़ा लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया है। किसी ने काम पूरा होने से पहले ही बिजली की लाइन ऑन कर दी। जिससे लाइनमैन वहीं करंट लगने से चिपक गया। उसकी टी-शर्ट ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर पर अटक गई। इसके बाद दो घंटे तक लाइनमैन का शव ट्रांसफार्मर पर ही लटका रहा। जब परिजन आए और हंगामा हुआ तो रात 8 बजे शव को उतारा गया है। घटना के बाद परिजन ने शव को लेकर शिवपुरी लिंक रोड (हाइवे) पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे हंगामा चला है। जहां हाइवे पर पुलिस हंगामा कर रहे परिजन को समझा रही थी वहीं दूसरी ओर जिले का पूरा फोर्स शहर में सीएम के रोड शो में लगा था। परिजन ने लाइन बीच में बिना बताए चालू करने वाले पर FIR की मांग कर अड़े हुए थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पर एक्शन लिया जाएगा। रात 11.30 बजे पुलिस ने कंपू थाना में मर्ग कायम कर शव को डेड हाउस पहुंचाया है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पूर्व पीएम देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना SIT हिरासत में

नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एच.डी.देवगौडा का परिवार कानूनी मुश्किलों में घिरता जा रहा है। सैकडों महिलाओं के यौन शोषण के मामले में उनके बेटे एच.डी.रेवन्ना और पोते प्रज्जवल रेवन्ना फंसे हुए है। दोनों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हो चुका है और प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी है। ऐसी ही एक पीडित महिला के अपहरण के मामले में एसआईटी ने आज एच.डी.रैवन्ना को आज अरेस्ट कर लिया है। जब एसआईटी ने उनकी अरेस्टिंग की जो वे अपने पिता एच.डी.देवगौड के घर पर थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें एक दिन की हिरासत में एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है।
महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
सूत्रों के अनुसर कर्नाटक सैक्स स्कैंडल की जांच के दौरान एक पीडित महिला ने गुरूवार को एच.डी.रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पीडिता का कहना है कि अपहरण करके उसके साथ भी जबरदस्ती यौन शोषण किया गया इसके बाद एसआईटी ने बबन्ना को अरेस्ट कर लिया। अब एसआईटी इस मामले में एच.डी.रेवन्ना की भूमिका के बारे में पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उन्हें 2 बार नोटिस जारी किए गए थे लेकिन जब वे पेश नहीं हुए तो उन्हें आज अरेस्ट कर लिया गया।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

CM की सभा से ड्यूटी देकर लौट रहे जवानों की बस खंती में पलटी

दतिया. भांडेर में शनिवार को सीएम की चुनावी सभा से ड्यूटी कर दतिया लौट रहे 29वीं बटालियन के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 31 जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आटो को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी देने 40 जवान बस से भांडेर भेजे गए थे। शाम को वापसी में भांडेर रोड पर मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में बस चालक ने जैसे ही स्टेयरिंग काटा वैसे ही बस एक खंती की तरफ जाकर पलट गई। आसपास के लोगों की मदद से जवानों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। आईजी ग्वालियर संभाग सुशांत कुमार सक्सेना, कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा दुर्घटना में घायल जवानों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर में प्रत्याशियों के पास 36 घंटे, कल शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार

ग्वालियर. लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए 36 घंटे शेष है। इस दौरान रैली, रोड शो, सभा के जरिए आखिरी जोर लगाएंगे। शहर में लाउडस्पीकर का शोरगुल तेज हो गया है। भाजपा व कांग्रेस की स्थिति देखी जाए तो दोनों ने अलग-अलग रणनीति पर काम किया है। कांग्रेस का फोकस ग्रामीण क्षेत्र में अधिक है। कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय जितने भी नेता आए है उनकी सभाएं गांव में हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म है। सोशल मीडिया पर भी पुराने वीडियो वायरल कर चुनावी माहौल को गर्म किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में मतदाता भी काफी है और मतदान प्रतिशत भी अच्छा रहने की उम्मीद है। कांग्रेस ने प्रचार में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी मैदान में उतार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रवीण पाठक के लिए डबरा में सभा ली है।
5 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है। 5 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके बाद लाउड स्पीकर से प्रचार, सभा, रैली नहीं कर सकेंगे। प्रत्याशियों के पास 4 मई को सुबह 6 बजे से पांच मई शाम 6 बजे तक प्रचार के लिए 36 घंटे हैं। इस दौरान प्रत्याशियों को अपना दम दिखाना होगा। कांग्रेस अभी गांव की ओर है, जबकि भाजपा ने शहर के साथ गांव में अपनी ताकत झोंकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्रामीण विधानसभाओं में सभा की है। वहीं कांग्रेस की कार्यकारिणी ने शहर का जिम्मा संभाला है, जबकि गांव में प्रत्याशी ने जोर लगाया है।
शहर की बजाए ग्रामीण विधानसभा में मतदाता अधिक
2024 के लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में 12 लाख 61 हजार वोटर हैं। 2019 का जो वोटिंग का ट्रेंड है, उसमें ग्रामीण विधानसभा में ज्यादा वोट डले हैं। ग्वालियर शहर की तीन विधानसभा में 8 लाख 92 हजार वोटर हैं। 7 मई को गर्मी होने की वजह से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। क्योंकि प्रथम फेज में जो मतदान हुआ है, उसमें अर्बन क्षेत्र में मतदान कम हुआ है। गर्मी के कारण मतदाता नहीं निकले हैं। शहर में चुनावी माहौल गर्म नहीं दिख रहा है, लोगों के मुद्दे गायब हैं। चुनाव को लेकर जो चर्चाएं होती थीं, वह होती नहीं दिख रही हैं। ग्वालियर में बड़े स्टार प्रचारकों की संभाएं नहीं हो सकी हैं। 2019 के चुनाव में दोनों पार्टियां अप्रेल में सभाएं कर चुकी थीं।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोर में जापानी इन्सेफेलाइटिस वायरस की आशंका