राजनीति

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ड्रेनेज घोटाला-अधिकारी ने स्वयं निकाला अपने डिमोशन का ऑर्डर, इन्दौर में 35 दिन में 53 बिल पास

इन्दौर. घोटाला करने के लिये एक अधिकारी ने स्वयं की पदस्थापना की निचली पोस्ट पर कर ली। इसका आदेश भी स्वयं ही निकाला, यह पूरा खेल इन्दौर नगरनिगम में हुए 150 करोड़ रूपये के ड्रेनेज घोटाले से जुडा है। भ्रष्टाचार के इस केस में ऑडिट डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर अनिल गर्ग, समरसिंह परमार और रामेश्वर परमार के खिलाफ भी केस दर्ज है।
5 करोड़ रूपये से अधिक के फर्जी बिल जारी करने से पहले इन्होंने इनकी जांच नहीं की है। इन पर 45 किमी की सड़कें और 500 चैम्बर के बिल एक ही दिन में जारी करने के आरोपी है। तीनों ने अपर सत्र न्यायालय में राहत नहीं मिलने पर जमानत के लिये इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। पुलिस की तरफ से अधिवक्ता कमलकुमार तिवारी ने पैरवी करते हुए कोर्ट से कहा है कि तीनों को जमानत मिली तो जांच पर विपरीत असर पड़ेगा।
10 सितम्बर को जस्टिस पीसी गुप्ता की खण्डपीठ ने फैसले में कहा- ‘‘नगरनिगम को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। आरोपियों की मिलीभगत भी प्रतीत होती है। ऐसे में इन्हें जमानत देने का कोई उपर्युक्त कारण नहीं बनता है।’’
दरअसल, पिछले कुछ वर्षो में इन्दौर नगरनिगम में ड्रेनेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, वर्कशॉप, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अमृत परियोजना जैसे प्रोजेक्ट्स में गड़बडि़या की गयी है। इसकी कडियां भोपाल से जुडी है। लेनदेन के इस पूरे मामले में ऑडिट डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शामिल है।
जो काम हुए नहीं उनके बिल बनाकर पेमेंट किया
नगर निगम में जो काम हुए ही नहीं, ठेकेदारों ने अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से उन कामों के दस्तावेज और बिल तैयार कर पेमेंट ले लिया। ऐसे एक नहीं, कई मामले हैं। ये भी साल 2022 के पहले के हैं। मास्टरमाइंड इंजीनियर अभय राठौर (अभी जेल में है) ने नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियरों के नाम से फर्जी फाइलें बनाईं। इसके बाद फर्जी वर्क ऑर्डर हुए। एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजिंग इंजीनियरों के साइन हुए। अपर कमिश्नर के भी फर्जी साइन हुए। फिर बिल अकाउंट विभाग में लगाए गए और यहां भी फर्जी तरीके से ही पेमेंट हो गया। यह पूरा काम ठेकेदारों की मिलीभगत से हुआ था। उन्होंने ड्रेनेज के कामों को लेकर फर्जी बिल दिए थे, जबकि काम हुए ही नहीं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

पुलिस लाईन में दशहरा पूजन और हवन, मंत्री, सांसद और कलेक्टर मैडम, आईजी, डीआईजी और एसपी ने किया हर्ष फायर

ग्वालियर. पुलिस लाईन (डीआरपी) में शनिवार की सुबह दशहरा पूजन के मौके पर मंत्री, सांसद, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी और एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने पूरे विधि विधान के साथ शस्त्र व वाहन पूजन किया गया। पूजन के बाद सभी अधिकारियों ने एसएलआर राइफल से एक-एक कर बुराई पर अच्छाई का प्रतीक के रूप में हर्ष फायरिंग की है।


आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, एएसपी सहित अभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधि ने एक-एक फायर कर दशहरा का सगुन पूरा किया और साथ ही इसके बाद एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मंत्री नारायण सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों को दशहरा की बधाई देते हुए सभी की खुशहाली के लिये मंगल कामना की है।
हवन में शामिल हुए मंत्री, सांसद और अधिकारी
ग्वालियर में दशहरा पूजन के मौके पर आयोजित हवन में मंत्री नारायणसिंह कुशवाह, सांसद भारतसिंह कुशवाह के साथ आईजी, डीआईजी, कलेक्टर एसपी और एएसपी द्वारा पूजन के साथ ही हवन किया गया। बुराईयों पर अच्छाईयों तथा असत्य पर सत्य की विजय के पर्व पर पुलिस विभाग में भी सालों से शस्त्र पूजन करने की परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा के अनुसार एसपी द्वारा पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि-विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। इसके साथ ही जिले की खुशहाली एवं उन्नति के लिये हवन का आयोजन भी किया गया।
SSP ने दशहरे के पावन मौके पर दी शहरवासियों को शुभकामनाएं
विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम के बाद ,एडीजी अरविंद सक्सेना व SSP धर्मवीर सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समस्त शहरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में IG अरविंद सक्सेना,DIG अमित सांघी, SSP ग्वालियर धर्मवीर सिंह, ASP कृष्ण लालचांदनी , निरंजन शर्मा, गजेंद्र वर्धमान आदि उपस्थित रहे हैं। शस्त्र पूजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा शामिल हुए हैं। जहां साफा बाधकर उनका स्वागत किया गया इसके उपरांत पूरे विधि विधान के साथ शास्त्र पूजन में शामिल हुए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर से घर जा रही महिला का लूटा मंगलसूत्र, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है पुलिस

ग्वालियर. शुक्रवार की रात माता पंडाल से दर्शन कर पैदल घर लौट रही महिला के साथ लूट की घटना हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से मंगलसूत्र लूट ले गये। महिला और उसका पति कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवार मौके से फरार हो गये। घटना मुरार थाना इलाके के अग्रसेन चौराहा की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। जिससे बदमाशों की तलाश की जा सके।
क्या है घटनाक्रम
शहर के शंकर चौक नहर वाली माता निवासी प्रशिका साहू (22) की शादी मुरार तिकोनिया निवासी कुनाल साहू के साथ हुई है। प्रशिका मुरार विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज से बीएससी थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार की  रात करीब 9 बजे मुरार के सौदागर संतर में माता पंडाल से दर्शन कर अपने पति के साथ मायके तिकोनिया पैदल जा रही थी। अग्रसेन चौराहा पर गिर्राजजी मंदिर की ओर से आए बाइक पर 2 नकाबपोश बदमाशों ने प्रशिका के गले पर झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र लूटकर ले गए। महिला और उसके पति कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना प्रशिका के पति ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया बदमाशों का हुलिया
लूट की शिकार प्रशिका साहू ने बताया है कि दोनों बदमाश एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये थे। दोनों बदमाशों के चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थी। मंगलसूत्र लूटने वाले बाइक सवार पीछे बदमाश ने ब्लैक कलर का पेंट, सफेद कलर की टी शर्ट और पैरों में चप्पल पहलने हुए थे। वहीं आगे बैठा बदमाश सफेद शर्ट और ब्लू कलर का पेंट पहने हुआ था। बदमाश कौन सी बाइक पर बैठकर आये थे यह नहीं देख पायी कि दोनों बदमाश की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच की रही होगी।
बदमाशों को पकड़ने पुलिस की टीमें लगी
घटना की जानकारी देते हुए मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि एक महिला से लूट की वारदात हुई है। महिला की सूचना के बाद नाकाबंदी की गई थी। फिलहाल लुटेरों का पता नहीं चला है। पुलिस की टीमें लगा दी गई है। बदमाशों की तलाश के लिए CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं, जिससे उनका सुराग मिल सके।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बहू सास को कमरे में बंद कर भागी स्टेशन पर पकड़ी गयी, बहू बोली मुझे 50 हजार रूपये में बेचा गया, शादी के 3 दिन हुए

ग्वालियर. शादी के 3 दिन बाद ही बहू, सास को कमरे में बन्द कर भागकर स्टेशन पहुंची, वह सीवान (बिहार) जाने के लिये ट्रेन पकड़ने वाली थी। लेकिन ठीक तभी उसकी सांस ने उसे पकड़ लिया, हंगामा हुआ तो जीआरपी पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
बहू का आरोप था कि उसे शक है कि उसे 50 हजार रूपये में बेचा गया है। जबकि सास का कहना था बहू के इरादे ठीक नहीं है। उसकी मां ने ही कहा है कि जब तक वह नहीं आये, उसे जाने नहीं देना। घटना गुरूवार की है। कुछ देर एक -दूसरे पर आरोप लगाने के बाद दोनों महिलायें समझौता करने के बाद बिना शिकायत किये चली गयी। पुलिस ने भी कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
क्या है घटनाक्रम
सीवान की युवती की शादी 7 अक्टूबर को मंदिर हुई थी। पति मुरार के निबुआपुरा में रहता है। शादी के तीन दिन बाद उसने सास को कमरे में बंद किया और बाहर से दरवाजे की चटकनी लगाकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यहां से बरौनी मेल से सीवान (बिहार) जाने की तैयारी में थी। इतने में सास ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का गेट खुलवाया और आनन – फानन में जेठानी की लड़की के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उसने ट्रेन में सवार होने से पहले बहू को पकड़ लिया। सास का कहना था कि बहू एक बार बिहार चली गई तो लौटकर ससुराल नहीं आएगी।
बेचने का आरोप लगाया बहू ने
बहू ने बताया कि उसे 50 हजार रूपये में बेचा गया है। उसका कहना था कि उसके पिता की मृत्यु हो गयी है। इसकी सूचना मिली है। इसलिये वह अपने घर जा रही है। वहीं, सास का कहना था कि बहू एक बार मायके गयी तो लौटकर ससुराल नहीं आयेगी। बहू की मां का फोन आया है कि जब तक वह नहीं आती, उसे जाने नहीं दें। अभी शादी के 3 दिन हुए है। ऐसे में अकेले कैसे जाने दें। लेकिन इसके लिये वह राजी नहीं थी। बहू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की भाभी ने 50 हजार रूपये लेकर उसकी शादी ग्वालियर के निबुआपुरा में करवाई गयी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

नवदुर्गा उत्सव पर डॉल सहित 20 बिटिया ब्रांड एम्बेसडर

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग ने नव दुर्गा उत्सव पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अंतर्राष्ट्रीय कथक परफॉर्मर डॉल सहित 20 बेटियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया और उनकी सूची नवदुर्गा महोत्सव में जारी की गई है।
ये बेटियां अब ग्वालियर जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने स्कूल,कालेजों के साथ आमजन के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी ताकि बेटा-बेटी में समाज से भेदभाव को समाप्त किया जा सके।सूची के पूर्व पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई।बैठक में समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य )डॉ.अमित सक्सेना सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ.प्रबल प्रताप सिंह तथा अन्य समिति सदस्य ,डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, डॉ. सिंह के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे ।
ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ उनके नाम
1- डॉल जयेश कुमार, 2 – मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल, 3- करिष्नी सिंह / कृति सिंह, 4 आकृति परमार / रामप्रकाश परमार, 5- भावनी वरूआ /हर्ष वरूआ, 6- भव्या वरूआ /हर्ष वरूआ, 7 -वैष्णवी शर्मा/ नरेन्द्र शर्मा, 8 प्राची भगत -मुरार, 9 – आरून्या सोनी/ अभिनाश, 10- वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर, 11- अंशिका मेहता /पूनम मेहता, 12- वंशिका मेहता /पूनम मेहता, 13- मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया, 14 -लावन्या गोयल / संजय गोयल, 15- ल़क्ष्यता शर्मा /राहुल शर्मा, 16- दिव्या यादव /रवी यादव, 17- अभिनिष्टा मिश्रा /अभिषेक मिश्रा, 18- आकृति भदोरिया/ ब्रिजेश सिंह भदोरिया, 19- कल्पना पाल /राजू पाल, 20-आकृति जैन / अनिल कुमार।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

VISM काॅलेज में शरदीय नवरात्री महोत्सव का हुआ समापन

ग्वालियर. VISM काॅलेज में शरदीय नवरात्री महोत्सव का समापन हुआ। इन 09 दिनो के पर्व के मौके पर परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन माता रानी की आरती, आकर्षित रंगोली व पण्डाल की साज-सज्जा की जाती रही। नवरात्री महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित की गई, जिसमें सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मटकी फोड़, रस्सा खेच प्रतियोगिता, थीम बेस्ड गरबा एवं अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई थी।
आज महानवमी के दिन विधि-विधान से हवन सम्पन्न किया गया उसके पश्चात् भण्डारा हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व VISM हाॅस्पिटल के स्टाॅफ व अटेंडरो ने प्रसादी ली। इस मौके पर डाॅ. राठौर ने कहा कि नवरात्री के इस पर्व के दौरान छात्र-छात्राओं की जो प्रतिदिन की दिनचर्या में बदलाव आया है वह आगे भी अपने जीवन में निरन्तर चालू रखें जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन व भक्ति के भाव बने रहें। इससे व्यक्ति को आत्म नियत्रंण मिलता है और वह कठिन कामो को करने में सक्षम रहता है। वही भक्ति के भाव से आपके अन्दर सकारात्मक विचार पैदा होंगे जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, VISM  हाॅस्पिटल अधीक्षक सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

शराबियों से परेशान भाजपा महिला पार्षद ने दी चेतावनी अगर 7 दिनों में यहां नहीं रूकी शराबखोरी तो एसपी ऑफिस पर धरना दूंगी

ग्वालियर. शहर में खुलेआम शराबखोरी से परेशान भाजपा की महिला पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है। वार्ड 58 की महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने खुलेआम हो रही नशाखोरी से परेशान होकर खुले में शराब पीने वालों के वीडियो वायरल किये हैं। महिला पार्षद ने एजी ऑफिस के पास हरिशंकरपुरम रोड होते हुए संभागायुक्त कार्यालय की ओर जा रही रोड पर खुलेआम शराब पीने के खिलाफ मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
7 दिन में नहीं रूकी शराबखोरी तो धरने पर बैठूंगी
म्हिला पार्षद अर्पणा पाटिल का आरोप है कि संभागायुक्त कार्यालय की तरफ जा रही रोड पर लोग खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर प्रतिदिन शराब पीते हैं। यहां से गुजरने वाली छात्रायें और महिलायें इससे परेशान होती हैं। जिस रोड किनारे शराबी नशाखोरी करते हैं। वहीं पास में संगीत विश्वविद्यालय भी है। उनका कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने संभागायुक्त मनोज खत्री से लेकर ग्वालियर एसपी तक कई बार कर दी है। लेकिन इसके बावजूद शराबियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। अब अगर 7 दिनों के अन्दर कार्यवाही नहीं हुई तो वह एसपी कार्यालय के बाहर धरना देंगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कार पटलने से तीन दोस्तों की मौत, सिथौली स्थित डिवाइडर कार टकराने हुए 3 टुकड़े

डिवाइडर से टकरा कर कार के तीन टुकड़े हो गए।

ग्वालियर. शीतला माता मंदिर से दर्शनकर लौट रहे 5 दोस्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार के 3 टुकड़े हो गये। कार में सवार 5 में से 3 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दो घायलों का उपचार जारी है। कार चला रहे युवक के नशे में होने की बात भी सामने आई है। शुक्रवार की सुबह शहर के झांसी रोड थाना स्थित ग्वालियर-झांसी हाइवे पर सिथौली में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टक्रा कर पलट गयी। कार के 3 टुकड़े हो गये। कार चला रहे संजय धाकड़ 24, विवेक जोशी 27, और ऋितिक मांझी 22, की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। 2 युवक अंकित व मोहिल घायल है।
शहर के विनयनगर, चंदननगर, नदीपार टाल और थाटीपुर में रहने वाले 5 दोस्त संजय धाकड़ की कार में सवार होकर देर रात शीतला माता के दर्शन करने सातऊ की पहाडि़या पर गये थे। वापिसी में संजय कार चला रहा था। शहर के बिलकुल पास में ही सिथौली इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर लहराते हुए डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।
लंबी उम्र की कामना कर लौट रहे थे मौत ने आ घेरा
घायल अंकित ने बताया कि रात को अचानक संजय ने कहा कि चलो शीतला माता मंदिर चलते हैं। उसने एक बार ही कहा और सारे दोस्त तैयार हो गए। पहले पैदल जाने का विचार था, लेकिन संजय अपनी बलेनो कार ले आया। माता के दर्शन किए और लंबी उम्र की कामना की, लेकिन यह नहीं पता था कि रास्ते में मौत इंतजार कर रही है।
पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करते थे मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले ऋतिक के पिता महेश मांझी थाटीपुर में नाश्ते का ठेला लगाते हैं। ऋतिक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है। सुबह पिता के साथ ठेले पर काम करने के बाद दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक टोपी बाजार में एक सैंडविच शॉप पर जॉब कर रहा था। विवेक भी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कर्मचारी था, जबकि मृतक संजय धाकड़ टैक्सी चालक है। मूल रूप से वह श्योपुर का रहने वाला है, लेकिन अभी यहां विनय नगर में रह रहा है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

प्रतिमा और माला साथ लाये अखिलेश और बीच सड़क पर किया माल्यार्पण, लखनऊ में बीच सड़क पर सपा का हंगामा

लखनऊ. जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर से लखनऊ में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। अखिलेश यादव जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि के लिये अड़े हुए थे। सरकार उनके कैम्पस में जाने पर रोक लगाते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया और इसके बाद अखिलेश यादव घर से बाहर निकले। उनसे पहले कार्यकर्त्ता जेपी की प्रतिमा लेकर यहां पहुंचे । अखिलेश ने बीच सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया और इसके बा द अखिलेश यादव ने वहां उपस्थित सपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जेपी की जयंती तो हम मनाकर रहेंगे। आप कब तक रोकेंगे।
जेपीएनआईसी में कुछ न कुछ छिपा हुआ यह इसे बेचना चाहते है-अखिलेश यादव
जेपीएनआईसी के रखरखाव और निर्माण पूरा करना तथा जनता को खोलने की तैयारी सरकार की थी। 70 करोड़ से अधिक भुगतान किसी प्रिय ठेकेदार को दे दिया। लेकिन उसके बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसका मतलब जेपीएनआईसी में कुछ न कुछ छिपा हुआ है। यह लोग इसे बेचना चाहते है। अगर इन्होंने जेपीएनआईसीनहीं जाने का इंतजाम किया है तो हमने भी सड़क पर जेपी जी की जयंती मनाने का इंतजाम किया है। जेपीएनआईसी की जांच रिपोर्ट कभी बाहर नहीं आयेगी क्योंकि इसमें इनके लोग शामिल है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने वहां उपस्थित सपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया और कहा कि यह विनाशकारी सरकार है जो लोग जेपीएनआईसी को बेचना चाहते हैं। हम हर साल जेपी जयंती मनायेंगे। यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है। यह सरकार समाजवादियों को जेपी जयंती नहीं मनाने दे रही है। आज रामनवमी है और यह लोग हमंें त्योहार नहीं मनाने दे रहे हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पीतांबरा पीठ पर महानवमी के हवान में 7 हजार से अधिक श्रद्धालु देगें पूर्णाहुति, कन्यापूजन के बाद होगा भोज

दतिया. आज शारदीय नवरात्रि का समापन होगा। पीताम्बरा पीठ पर 7 हजार से ज्यादा श्रद्धालु माई के नाम की आहुतियां देकर 9 दिन से कर रहे साधना, जप और अनुष्ठान का आज समापन करेंगे। इस पूर्णाहुति में हर वर्ष की तरह आम श्रद्धालु भी शामिल हो रहे है। पीताम्बरा पीठ पर सुबह 7 बजे से परिसर में बनी दोनों यज्ञ शालाओं में सामूहिक हवन शुरू हो गया है। हवन का क्रम दोपहर तक चलेगा। इस बीच पीठ पर साधना कर रहे भक्तों के साथ स्थानीय व बाहरी भक्त बड़ी संख्या में सामूहिक हवन में शामिल हो रहे है। पीठ प्रबंधन ने 7 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के हवन की व्यवस्था की है। हवन में पूर्णाहुति के बाद कन्या पूजन व भोज होगा।
आपको बता दें कि पीताम्बरा पीठ पर नवरात्रि की नवमी पर साधनारत साधकों का जप अनुष्ठान के पूरा होने पर हवन का आयोजन होता है। भक्त, साधक नवरात्रि में अपनी मनोकामना और मंत्र सिद्धि के लिये 9 दिन तके साधना करते हैं। जिसका नवमी के दिन मंदिर में बनी यज्ञशाला में पूर्णाहुति की जाती है। मंदिर के पुजारी इस हवन में संपन्न करते है।
बड़ी माता मंदिर पर अर्पित होंगे जवारे
जवारे बो कर माई की आराधना करने वाले भक्त विजयकाली (बड़ी माता) मंदिर पर मां को जवारे अर्पित कर अपनी साधना को पूर्ण करेंगे। वहीं इन जवारों के साथ शाम के समय अपनी जीव और गाल में आरपार ठोस लोहे की सांग छेदे हुए भक्त माई के दरबार तक पहुंचेगे। शहर में जगह जगह से देवी पंडालों में हवन पूजन के बाद कन्या भोज व भंडारों के साथ मां की विदाई की जाएगी। वहीं जिले के विभिन्न देवी मंदिरों पर भी सुबह से ही हवन पूजन, कन्या भोज के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।
शत्रु विनाशक की अधिष्ठात्री देवी है मां
पीतांबरा माता शत्रुओं का विनाश करने के लिए या फिर किसी कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए पीतांबरा पीठ पर तंत्र विद्या के माध्यम से अनुष्ठान किए जाते हैं। पूरे देश में असम में कामाख्या, मप्र में उज्जैन के समीप आगर में बगलामुखी और दतिया में मां पीतांबरा का सिद्ध स्थल है। यहीं पर यह क्रियाएं की जाती है, जिससे कि, शत्रु का विनाश हो जाता है। देश विदेश से दतिया पीतांबरा पीठ पर लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और मां पीतांबरा के आशीर्वाद से उनके कार्य सफल होते हैं। यहां आने वालों में देश के कई जाने-माने लोग भी शामिल हैं।

 


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email