राज्य

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर तीसरे दिन भी विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

खुर्शीद अहमद बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई हैं। इंजीनियर रशीद अलगाववादी नेता हैं। - Dainik Bhaskar

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के 5वें दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहन निकाला। सदन में भाजपा लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव का विरोध कर रही है।
आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाये गये। सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक खड़े हो गये और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ। सदन में इस यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े 2 प्रस्तावों को लेकर हो रहा है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ था। वह हमें मंजूर नहीं ह ैवह हमारे साथ बातचीत करके नहीं किया गया था। कुछ लोग कह रहे थे कि हम वह मुद्दा भूल गये । हम धोखा देने वाले लोग नहीं है। फर्क यह है कि हम कानून जानने वाले लोग है। हम जानते हैं कि कैसे चीजें एसेम्बली के जरिये लाई जाये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

छठ पूजा-नहाना तो छोडिये, दिल्ली की यमुना को पानी छूने के लायक भी नहीं

नई दिल्ली. देशभर में छठ पर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरूवार की शाम को सूर्य को अर्घ्यदिया गया और शुक्रवार की सुबह भी अर्घ्य दिया जायेगा। लेकिन हर वर्ष की भांति इस बार भी नदियों का प्रदूषण चिंता और विवाद का विषय रहा है। छठ के दौरान नदियों की गंदगी ने सभी ध्यान खींचा है। कई सवाल भी खड़े किये है। लेकिन एक सवाल जो खड़ा होता है। वो यह है कि क्या गंदगी भरी इन नदियों से सूर्य की पूजा करने से देवी -देवताओं का अपमान नहीं होता है।
रियल्टी चेक में जहरीला मिला यमुना का पानी
शाम को दिल्ली में 3 अलग-अलग पूजा के स्थानों से यमुना नदी के पानी के सैम्पल लेकर एक लैब में जांच कराने के लिये भेजे थे। इसकी रिपोर्ट से पता चला है कि यमुना नदी का पानी छूने के लायक भी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति इस पानी को छूता है तो उसे स्किन से जुडी गंभीर बीमारियां हो सकती है। यमुना नदी का पानी पीने से लोग मर भी सकते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मुरार सदर बाजार से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज गणेश मंदिर के सामने डिवाइडर के पास गरम सडक मुरार पर लगे सब्जी एवं फल के हाथ ठेला संचालकों को गंदगी ना फैलाने एवं यातायात अवरुद्ध न करने की सख्त हिदायत दी तथा तराजू, कांटे इत्यादि सामान जब्त किया गया एवं जब्त सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड, डीबी सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकने के लिये निगरानी दल गठित 

ग्वालियर – फसल अवशेष (नरवाई) जलाने की घटनाओं को रोकने एवं स्थानीय स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी दल गठित किए गए हैं। ज्ञात हो कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा नरवाई जलाने की घटना को रोकने के लिये गत 15 मार्च को प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया गया था।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत समिति के प्रधान की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर पर निगरानी दल गठित किया गया है। निगरानी दल में कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, एबीएफओ व ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को निगरानी दल के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
निगरानी दल चौपाल लगाकर अपने क्षेत्र के अंतर्गत कृषकों को नरवाई जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में बतायेंगे। साथ ही नरवाई जलाने से संबंधित दण्ड प्रावधानों की जानकारी भी देंगे। ज्ञात हो नरवाई जलाने से खेत के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर 48 आउटसोर्स बिजली कर्मचारी किए गये ब्लैक लिस्टेड

मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी में की कर्रावाई
ग्वालियर – क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी में बाह्य स्त्रोत (आउटसोर्स) एजेंसी के माध्यम से कार्यरत 48 आउटसोर्स कार्मिकों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट किया है। कंपनी द्वारा ब्लैक लिस्ट किये गए 48 आउटसोर्स कार्मिक कंपनी कार्य क्षेत्र के किसी भी बिजली कार्यालय में कार्य नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल वृत्त में कार्यरत 18 आउटसोर्स कार्मिकों के साथ ही हरदा में 03, शिवपुरी वृत्त के 07 एवं ग्वालियर वृत्त में 06, दतिया वृत्त में 02, तथा गुना वृत्त में कार्यरत 12 आउटसोर्स कार्मिकों को लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट किया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सचेत किया है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कुर्क जमीन का विक्रय पत्र संपादित करना भारी पड़ा, कलेक्टर ने उप पंजीयक भदौरिया को दिया नोटिस

ग्वालियर – तहसीलदार न्यायालय एवं वसूली अधिकारी तहसील मुरार द्वारा विधिवत कुर्क की गई जमीन की रजिस्ट्री करना उप पंजीयक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया को भारी पड़ने जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है और उप पंजीयक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं राजस्व न्यायालय की अवमानना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 3 दिन के भीतर नोटिस का जवाब प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। कलेक्टर ने यह कारण बताओ नोटिस अपर तहसीलदार वृत्त बड़ागांव के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया है।
ग्राम खेरियामोदी के अंतर्गत परिवार एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड की विभिन्न सर्वे क्रमांक की जमीन डायवर्सन राशि जमा न होने से तहसीलदार न्यायालय एवं वसूली अधिकारी तहसील मुरार द्वारा कुर्क कर ली गई थी। इसकी प्रविष्टि जमीन के खसरा नं.-12 में भी अंकित है। उप पंजीयक भदौरिया द्वारा खसरे की अनदेखी करते हुए और शासन नियमों, निर्देशों एवं प्रावधानों के विपरीत एक विक्रय पत्र संपादित कर दिया। इस जमीन की बिक्री परिवार एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश सिंह नरवरिया एवं बसंत लाल शर्मा द्वारा अतुल कुमार तिवारी निवासी सैनिक कॉलोनी को की गई है। उप पंजीयक द्वारा यह विक्रय पत्र संपादित कर अपने पदीय दायित्वों के प्रति विपरीत आचरण तो किया ही है। साथ ही शासन को वित्तीय हानि भी पहुँचाई है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है और उप पंजीयक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा में शामिल

भोपाल. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के सुपुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिर से भाजपा में शामिल हो गये हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में भाजपा की सदस्यता ले ली है। आपको बता दें विधासभा चुनाव के पहले दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर खातेगांव सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें वह 12542 वोटों से हार गये थे।
8 माह से पहले कांग्रेस में शामिल थे अब भाजपा में वापिसी
8 माह पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिर से बीजेपी ज्वॉइंन करने वाले थे। उनका भोपाल के भाजपा कार्यालय आकर घर वापिसी का कार्यक्रम लगभग तय हो गया था। लेकिन अंतिम समय में यह कार्यक्रम टल गया था। दरअसल, उस वक्त दीपक जोशी की बीजेपी में वापिसी को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। दीपक जोशी बोले मैं तो सुबह का भूला हूं शाम को घर लौट रहा हूं।
मार्च में कहा था- कुछ लोगों ने पर्सनल इश्यू बना लिया
8 महीने पहले जब भाजपा में वापसी टली थी तब दैनिक भास्कर से चर्चा में दीपक जोशी ने कहा था- ‘कुछ लोगों ने मेरे मामले को पर्सनल इश्यू बना लिया है। मैं उन लोगों के नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस में हूं।
मेरे पास 9 मार्च को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का फोन आया था। उन्होंने 2 नेताओं के नाम लिए थे। कहा था कि आप इनसे माफी मांग लो। मैंने कहा कि पार्टी से माफी मांगनी हो, तो मैं तैयार हूं, लेकिन घर जाकर किसी व्यक्ति विशेष से माफी नहीं मांगूंगा। चूंकि मेरे ऊपर करीबियों की ओर से घरवापसी का दबाव था, इसलिए मैंने सहमति दे दी थी, लेकिन मैंने पहल नहीं की। पहल बीजेपी की ओर से की गई थी।’

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

डबरा के सराफा के कपड़ा गोदाम में लगी आग, 30 मिनट के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

ग्वालियर. डबरा के सबसे पॉश इलाके सराफा बाजार में बुधवार को एक कपड़ा गोदाम में आग लग गयी। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर बिग्रेडों ने जब तक आग बुझाई तब गोदाम में रखे कंबल, चादर और अन्य कपड़े जलकर राख हो चुके थे। कपड़ा व्यापारी द्वारा लगभग 8 से 10 लाख रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिये नपा ने फायर अनट्रेंड कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण और अपर्याप्त संसाधनों के भेज दिया जिससे आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी और देरी हुई।
क्या है घटनाक्रम
शहर के सराफा बाजार में पगड़ी, कपड़ा कारोबारी सुरेश, तरुण बोधानी की दुकान है। दुकान के सामने ही स्थित एक गली में दो मंजिला मकान में नीचे की मंजिल पर उनका गोदाम है। वहीं ऊपरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं। बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे नीचे की मंजिल बने कपड़ा गोदाम में अचानक आग लग गई और गोदाम के अंदर से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते गोदाम में से आग की लपटें और धुंऐ के गुबार निकलने लगे। करीब 30 मिनट बाद मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद डबरा के साथ ही ​​​बिलौआ क्षेत्र से पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी फैंककर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक गोदाम में रखा कपड़ा पूरी तरह से जल चुका था।
आग की खबर मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड
आग की सूचना मिलने के 10 मिनट के बाद ही फायर ब्रिगेड पहुंच गयी थी। फायर ब्रिगेड पर नियुक्त सभी कर्मचारी आग बुझाने में पूरी तरह से दक्ष हैं जो वर्षो से आग बुझाने का काम कर रहे है। कुछ कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिये भेजा गया है। उन्हें फायर ब्रिगेड पर नियुक्त किया जायेगा।
प्रदीप भदौरिया, सीएमओ, नगरपालिका, डबरा

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ग्वालियर से भोपाल और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें नो रूम, 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक लेट है ट्रेनें

ग्वालियर. दीवाली और भाईदूज मना कर अपने काम या घर लौट रहे यात्रियों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। जहां जनरल कोचों में पैर रखने की तक की जगह नहीं है। वहीं, स्लीपर कोच में भी यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे है। ग्वालियर से दिल्ली और भोपाल जाने वाली ट्रेनों फुल चल रही है। ग्वालियर से निकलने वाली सभी ट्रेनों में यही नजारा है।
ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट
गुरूवार को नई दिल्ली की तरफ जाने वाली मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, इंटरसिटी, हीराकुण्ड एक्सप्रेस, उदयपुर, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामान्य कोच में काफी भीड़ रहीं है। लम्बी दूरी की इन ट्रेनों में आरक्षण फुल है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 व 2 पर पैर रखने की जगह नहीं है। रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर और टिकट काउंटर पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। सीट कन्फर्म कराने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। लोग कन्फर्म सीट के लिए दलालों को ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार हैं।
45 मिनट से 1 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें
यात्री मनोज कुमार का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन स्टेशन पर काफी भीड़ है। ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 45 मिनट से वह स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी ट्रेन नहीं आई हैं। वहीं एक अन्य यात्री सारिका ने बताया कि वह पुणे से अपने परिवार के साथ आई है और काशी जा रही है। लेकिन ट्रेनों में भीड़ के चलते सफर करने में परेशानी हो रही है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्य

114 फायटर जेट, 99 इंजन के रक्षा सौदे में ट्रम्प सरकार आने के बाद आयेगी तेजी?

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और अमेरिका के लम्बे समय से पेडिंग डील जल्द पूरे होंगे। अगर ट्रम्प के पिछले समय को देखें तो उन्होंने भारत के साथ कई डिफेंस डील किये थे। ट्रंप यह भी प्रयास करेंगे कि भारत के साथ डील करके वह अपने हथियारों को ग्लोबल मार्केट में बनाये रखें।
अमेरिका की नजर भारत के रक्षा सौदे
भारत को चाहिये 114 मल्टीरोल फायटर एयरक्राफ्ट जेट। यह एक बड़ा सौदा होगा। अमेरिका की नजर इस पर है कि इस रेस में रूस से एसयू-35 और मिग-35 फायटर जेट, फ्रांस का राफेल, अमेरिका से एफ-21 और एफ/ए-18, स्वीडन से ग्रिपेन और यूरो फायटर टाइफून शामिल है। अमेरिका चाहेगा की उसके फायटर जेट्स की डील हो।
तेजस फायटर के लिये इंजनों की डील आगे बढ़ेगी
भारत के स्वदेशी फायटर जेट तेजस मार्क 1ए के लिये अमेरिका से 99 एफ404 इंजनों की ढील 2021 में हुई थी। जिससे तेजस के प्रॉडक्शन पर असर पड़ा है। एक बार इस डील में तेजी आये तो भारतीय वायुसेना के तेजस फायटर जेट्स की फ्लीट बढ़ेगी।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email