मप्र छत्तीसगढ़

मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सिंधिया के जनता दरबार में आत्मदाह की कोशिश

शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। शनिवार को मानस भवन में सांसद से न मिल पाने पर कई लोग नाराज दिखे। सुनवाई न होने पर महिला रोई। प्रशासन ने सभी के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
दरअसल जनता दरबार में हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें आए 1261 आवेदन में से 161 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अधिकारियों ने कहा सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे बुजुर्गों को सिंधिया के सामने ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कोचिंग में बदमाशों ने मचाया उत्पात, छात्र-छात्राओं को इंडों से पीटा, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर. बहोड़ापुर इलाके में एक कोचिंग के भीतर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हमलावरों ने हॉकी, बेसबॉल बैट व डण्डों से पीटा है। घबराई छात्रायें यहां वहां भागते हुए नजर आ रही है।
घटना 7 फरवरी की सुबही 9.27 बजे बहोड़ापुर की है। दिनदहाड़े हुए इस हमले की जानकारी पुलिस को पता नहीं चली। पुलिस पहले इस घटनाक्रम को नकारती रहीं । लेकिन जब सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई जितेन्द्र तोमर ने बताया कि हमलावर पुरानी छावनी के है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के वीडियो सामने आये है। उसकी भी पहचान की जा रही है।
हमलावरों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा
इस घटनाक्रम में हमलावरों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। कोचिंग के अंदर घुसे हमलावरों ने तोड़फोड़ मचाई है। डर के चलते छात्राएं यहां वहां छुपते नजर आ रही हैं। किसी ने कोचिंग सेंटर से पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया है।ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर के पास एक कोचिंग में शुक्रवार सुबह उस समय घमासान मच गया, जब कार से आए लड़कों ने हॉकी, डंडों के साथ कोचिंग से निकल रहे छात्र छात्राओं पर हमला बोल दिया। जो सामने आ रहा था हमलावर उसे ही पीट रहे थे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दिल्ली में कांग्रेस के 70 में से 67 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 3 प्रत्याशी ही बचा पाये लाज

नई दिल्ली. कांग्रेस के प्रत्याशियों के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। वह 70 सदस्यीय विधानसभा में लगातार तीसरी बार अपना खाता खोलने में असफल रहें। हालांकि कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1प्रतिशत का मामूली सुधार हुआ है। जबकि उनके कई प्रमुख नेताओं को करारी हार का सामना पड़ा। वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि वह लोगों का विश्वास फिर से जीतेंगे और 2030 में अपनी सरकार बनायेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक बार फिर सफाया हो गया। पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। जिनमें कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त जो दूसरे स्थान पर रहने वाले एक मात्र कांग्रेसी नेता है। इस सूची में नांगलोई जाट से रोहित चौधरी और बादली से देवेन्द्र यादव शामिल है। अधिकतर कांग्रस उम्मीदवार भाजपा या आप के बाद तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन कुछ सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी पीछे रहे जिसमें मुस्लिम बहुत क्षेत्र शामिल है।
यह उम्मीदवार रहे तीसरे नम्बर पर
दिल्ली के कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र यादव स्वयं बादली सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कालकाजी में तीसरे स्थान पर रहीं और पूर्वमंत्री हारून यूसुफ बल्लीमारन में तीसरे स्थान पर थे। जिसका उन्होंने 1993 से 2013 के बीच 5 बार प्रतिनिधित्व किया था।
‘हमने जो खोया…’ पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘हमने जो खोया था, उसका कुछ हिस्सा वापस पा लिया है. ये लड़ाई जारी रहेगी.’ कांग्रेस नेताओं को लगता है कि अब ये एक लंबी और कठिन लड़ाई है, क्योंकि पार्टी लगभग 5.8 लाख वोट हासिल करने में सफल हो सकती है, जो 2020 में 3.95 वोट से थोड़ा अधिक है. लेकिन 2015 में 8.67 लाख वोट और 2013 में 1.93 करोड़ वोट से बहुत दूर है जब उसने 8 सीटें जीती थीं. 2008 में कांग्रेस को 2.49 करोड़ वोट मिले थे, जब उसने 43 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी ।
इसके इतर कांग्रेस का पतन और उसकी बिगड़ती स्थिति का असर इंडिया ब्लॉक की एकता जुटता पर पड़ेगा, क्योंकि इंडिया ब्लॉक में पहले ही कांग्रेस बैकफुट पर है. कांग्रेस के साझेदार वैचारिक मुद्दों और चुनावी तालमेल को लेकर अलग-अलग राय रखते रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक के साझेदारों के बीच तनातनी दिख सकती है. हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से विपक्षी गुट में उसकी प्रमुख स्थिति और भी कम हो जाएगी. इसलिए जबकि कांग्रेस और AAP ने दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली में अकेले लड़ने का फैसला किया ।
कांग्रेस ने बिगाड़ा आप का खेल
कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही, जिसे अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा, जहां कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और भाजपा को फायदा हुआ. चुनाव में आप के वोट शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था ।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है, लेकिन ये वोट शेयर सीट में तब्दील नहीं हो पाया. पार्टी को 2020 के विधानसभा चुनावों में 4.3 प्रतिशत के मुकाबले 2025 के चुनाव में 6.39 प्रतिशत वैध वोट मिले हैं. साल 2008 में कांग्रेस का वोट शेयर 40.31 प्रतिशत (पिछली बार जब कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई थी) था. कांग्रेस का ये प्रतिशत साल 2013 में गिरकर 24.55 प्रतिशत पहुंच गया, 2015 में 9.7 प्रतिशत और 2020 में 4.3 प्रतिशत पर पहुंच गया था । वहीं, AAP ने कांग्रेस के वोट शेयर में सेंध लगाकर 2013 में 29.6 प्रतिशत, 2015 में 54.6 प्रतिशत और 2020 में 53.6 प्रतिशत वोट हासिल किया था है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दिल्ली भाजपा के वो चेहरे जिनकी वजह से 27 साल के बाद भाजपा ने फतह किया राजधानी का किला

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली में 27 वर्षो के बाद सत्ता में वापिसी करती हुई दिखाई दी है। यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि 21वीं सदी में पहली बार भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का रास्ता साफ किया है। भाजपा ने इस तीज के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी ने आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों के खिलाफ दमदार उम्मीदवार उतारे और पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को मजबूती से लागू किया। वर्ष 2015 और 2020 के चुनाव में करारी हार के बावजूद इस बार भाजपा ने दिल्ली की सत्ता पर वापिसी करने का ठोस खाका तैयार किया और उसे बखूबी लागू भी किया है।
शुरूआत से ही भाजपा की थी मजबूत तैयारी
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने दिल्ली की तैयारियां शुरू कर दी थी। बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी ने अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया गया और दोनों को दिल्ली चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बैजयंत पांडा
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को दिल्ली चुनाव के लिये चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इससे पहले, वह दिल्ली के संगठन प्रभारी रह चुके थे और संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। उनके अनुभव का लाभ भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी में मिला। बीजेपी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और अंतिम बार 1993 में सरकार बनाई थी। हालांकि, लोकसभा चुनावों में भाजपा ने लगातार 3 बार दिल्ली की 7 सीटें जीती है।
प्रवेश वर्मा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश शर्मा सबसे चर्चित चेहरों में से एक बनकर उभरे हैं। उन्होंने नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा पहले भाजपा के सांसद रह चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार सुर्खियों में रहे। खासकर विवादास्पद बयानों और आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को लेकर, उनपर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जूते और साड़ी बांटने का आरोप लगा, जिसके चलते चुनाव आयोग ने पुलिस से शिकायत दर्ज करने को कहा है। उन्होंने पंजाब की गाडि़यों के दिल्ली आने पर सवाल उठाये। जिससे विपक्ष ने उन्हें घेरा, आम आदमी पार्टी ने उन पर मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने इसे खारिज कर दिया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नर्सिंग होम को उद्योगों को मिलने वाली सुविधायें मिले-डॉ. सीपी बंसल

नर्सिंग होम समस्याओं का समाधान सिंगल विण्डो से हो-डॉ. राकेश रायजादा, प्रांताध्यक्ष
ग्वालियर. हमारी समस्याओं का समाधान सिंगल विण्डों से किया जाये, हमारे क्लीनिक एवं नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष की जगह 5 वर्ष में रिन्यू,नर्सिंग होम पर 40 लायसेंस की एक हो लायसेंस, हमारे क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को उद्योगों की श्रेणी में लाया जाये। इन मांगों के संबंध में 9 फरवरी को 15वॉ सम्मेलन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के समक्ष रखेंगे। शनिवार की शाम को जीवाजी क्लब में 15वीं एमपी राज्य नर्सिंग होम ऑनर एसोसियेशन की ग्वालियर शाखा के अध्यक्ष डॉ. सीपी बंसल ने पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए । पत्रकारवार्ता में एमपी एनएसच के प्रान्ताध्यक्ष डॉ. राकेश रायजादा, सचिव डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. प्रशांत लहारिया आदि डाक्टर मौजूद रहें।
एमपी राज्य नर्सिंग होम ऑनर एसोसियेशन की मांगें
1- क्लीनिक एवं नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष की बजाय 5 वर्ष में हो।
2- 40 लायसेंस की जगह एक लायसेंस हो।
3- हमारी समस्याओं का समाधान सिंगल विण्डो से हो।
4- क्लीनिक औन नर्सिंग होम को उद्योगों की श्रेणी में लाया जाये।
5- नर्सिंग होम को बैक से लोन उद्योगों की ब्याज दर से मिले।
6- नगरनिगम द्वारा गार्बेज शुक्ल उद्योगों से 240 रूपये नर्सिंग होम से 1000 हजार वसूलते हैं हमसे भी 240 रूपये लिये जाये।
7- नगरनिगम द्वारा जारी ट्रेड लायसेंस निरस्त किया जाये।
8- नर्सिंग होम में मरीज पूरा रिकॉर्ड, जिसमें मरीज का मोबाइल नम्बर रखने से मिले मुक्ति।
यह होंगे व्याख्यान
1- डॉक्टरों की बेहतर इमेज कैसे हो इस पर डॉ. राहुल अग्रवाल व्याख्यान देंगे।
2- 1 घंटे का नर्सिंग होम के लिये ओपन हाउस में आने वाली परेशानियों पर व्याख्यान होगा।
3- समाज एवं सोसायटी में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के व्याख्यान।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

मिल्कीपुर से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान ने लहराया भाजपा परचम

अयोध्या. उत्तरप्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद शुरू से पीछे ही रहे। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी हार स्वीकार कर ली है। हालांकि उन्होंनें अयोध्या पुलिस -प्रशासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिये भाजपा ने पुराने धुरंधरों के बजाय नये चेहरे पर चन्द्रभान पासवान पर दांव खेला था। समाजवादी पार्टी पहले से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी। अवधेश प्रसाद की तरह चन्द्रभानु पासवान पासी समाज से आते हैं। पेश से वकील चन्द्रभानु अयोध्या के रूदौली से 2 जिला पंचायत सदस्य रहे है। अभी उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। चन्द्रभानु भाजपा की जिला इकाई में कार्य समिति के भी सदस्य है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख रहें। वहीं, उनके पिता बाबा रामलखन दास ग्राम प्रधान है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने डीजीपी का वारंट जारी किया

ग्वालियर. एमपी में हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने जबर्दस्त सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि डीजीपी का वारंट जारी किया है। उन्हें हर हाल में 27 फरवरी को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर ग्वालियर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना का जमानती वारंट जारी किया है।
ग्वालियर हाईकोर्ट ने 11 साल पुराने एक मामले में डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी डीजीपी कैलाश मकवाना 6 फरवरी को सुनवाई में अनुपस्थित रहे। इस पर कोर्ट ने डीजीपी का जमानती वारंट जारी कर दिया है। एसआई की नियुक्ति से जुड़े इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना को 5000 रुपए के जमानती वारंट से तलब किया गया है। 5 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी होने के बाद डीजीपी मकवाना को 27 फरवरी को कोर्ट में हर हाल में उपस्थित होना होगा।
ये है मामला
सन 2014 में ग्वालियर कोर्ट ने एसआई पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया को नियुक्ति देने का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। इसके बाद सन 2015 में अवमानना याचिका लगाई गई थी। लंबित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 जनवरी को आदेश का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और 6 फरवरी को डीजीपी को उपस्थित रहने का आदेश दिया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लोकायुक्त ने सौरभ के करीबियों पर जांच का दायरा बढ़ाया

भोपाल. परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार से करोड़ों की संपत्ति जुटाने और भागीदारों की पहचान के लिए ईडी की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से छह घंटे तक पूछताछ हुई। ईडी टीम सुबह 11:30 बजे सेंट्रल जेल पहुंची और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक तीनों से सवाल-जवाब किए।
ईडी ने पहले चेतन से 45 मिनट और सौरभ से 50 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद शरद जायसवाल से सबसे लंबी, चार घंटे से अधिक पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काले धन को खपाने और मनी लॉन्ड्रिंग के तरीकों की जांच कर रही है। सौरभ और शरद इस कंपनी के डायरेक्टर थे, जबकि चेतन को बेनामी संपत्तियों में मालिक दिखाया गया था। साथ ही, सौरभ के हवाला कारोबारियों से संबंधों को लेकर भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त ने सौरभ की बेनामी संपत्तियों से जुड़े रिश्तेदारों से भी पूछताछ शुरू की है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 10 से अधिक लोगों से बयान दर्ज किए गए। छापेमारी में 50 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए थे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 4 आईपीएस अफसरों के तबादले

भोपाल. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन यादव सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शुक्रवार देर रात जारी के तबादला आदेश ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। उन्हें अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एडीजी पुलिस मैनुअल पीएचक्यू मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादला आदेश में एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया है।
डीपी गुप्ता को एक माह बाद नई जिम्मेदारी
परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस अफसर डीपी गुप्ता को एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार

नई दिल्ली. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 20 सीट जीती और 27 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी भी 11 सीट जीती है, 12 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। इस बदलाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। हार के बाद केजरीवाल बोले हमें हार स्वीकार है। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे। इस बीच दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने सचिवालय सील करने के आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि बिना परमिशन के कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय के परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email