मप्र छत्तीसगढ़

मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई

केदारनाथ धाम के पास हेलिकॉप्टर क्रैश

गौरीकुंड. केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। गौरीकुंड से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है।

केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं गौरीकुंड लौट रहे थे।
CM धामी बोले राहत-बचाव का काम जारी
हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

रात 1 रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन पुल गिरा, 15 श्रमिक घायल

ग्वालियर. शिवपुरी के पोहरी रोड पर बन रहे ओवरब्रिज शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1 बजे अचानक ढह गया । घटना के समय निर्माण कार्य चल रहा था। पुल गिरते ही उस पर काम कर रहे 15 श्रमिक नीचे जा गिरे। चीख-पुकार मच गयी। एक मजदूर की हालत नाजुक बताई गयी है। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन चालू हालत में मिली है। लेकिन ऑपरेटर मौके से गायब था। क्या बिना सुरक्षा इंतजामों के काम कराया जा रहा था।
6 माह से चल रहा निर्माण कार्य
पिछले 6 माह से ओवर ब्रिज का निर्माण की वजह से एक महीने से शहर की मुख्य संड़क बंद कर रखी है। यातायात को पुलिस लाइन से रेलवे स्टेशन होते निकाला जा रहा है। इससे यातायात पहले से ही बेहाल है। अब पुल गिरने से निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही दिखाई दे रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

अग्निवीर भर्ती-तीन केंद्रों पर होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण के लिये तय नहीं मैदान

ग्वालियर. अग्निवीर भर्ती को लेकर जिला प्रशासन का रवैया निराशाजनक है। शारीरिक परीक्षा के लिये खेल विभाग के मैदान के लिये सेना के पत्र मिलने के 25 दिन बाद भी सेना को हां या न का कोई रिस्पांस नहीं दिया है। सेना की अग्निवीर भर्ती के लिये 30 जून से 10 जुलाई तक लिखित परीक्षा होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिये सेना ग्वालियर में 3 केंद्र तय कर दिये हैं।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण अगस्त के प्रथम सप्ताह में होगा। लेकिन इसके लिये अभी स्थान तय नहीं हे। इसकी वजह 25 दिन में ग्वालियर प्रशासन सेना को कोई जवाब नहीं दिया है। जबकि शिवपुरी प्रशासन ने फिजीकल कॉलेज मैदान में भर्ती कराने की तैयारी कराने का भरोसा दिया है।
लिखित ऑनलाइन परीक्षा भारतीय विद्या मंदिर शिक्षा समिति चितौरा रोड, मालवा इंस्टीट्यूट सिकरौदा एवं भारतीय विद्या मंदिर यमुना नगर दर्पण कॉलोनी में होगी। लिखित परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण अगस्त में कहां होगा यह तय नहीं है। इसमें मुरैना, भिण्ड व ग्वालियर के सर्वाधिक अभ्यर्थी होने की वजह से सेना भर्ती कार्यालय की प्राथमिकता ग्वालियर में शारीरिक परीक्षण कराने की है।
भीड़ की वजह से डर रहा है ग्वालियर, जबकि भीड़ नहीं
शारीरिक परीक्षण के लिये सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने मई के पहले सप्ताह में ग्वालियर प्रशासन के साथ बैठक का प्लान बना, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होने की वजह से बैठक निरस्त हो गयी। इसके बाद सेना निदेशक ने कलेक्टर रूचिका चौहान को 20 मई को परीक्षण के लिये खेल विभाग का मुरैना रोड स्थित मैदान दिये जाने के लिये पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद से सेना भर्ती कार्यालय को 14 जून तक प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का रिस्पांस नहीं दिया गया है। ग्वालियर प्रशासन द्वारा सेना को रिस्पांस न दिये जाने के पीछे ग्वालियर प्रशासन को युवाओं की भीड़ का डर समझा जा रहा है।
11 वर्ष पहले उपद्रव के डर से ग्वालियर प्रशासन के अधिकारी अभी तक नहीं उभरे है। हालांकि अब सेना की भर्ती प्रक्रिया में काफी बदलाव आ गया है। उस वक्त पहले शारीरिक परीक्षा होती थी। इस वजह से इसमें युवाओं की संख्या अधिक रहती थी। लेकिन अब पहले लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा में कामयाब होने वाले करीब 15-20 प्रतिशत युवा ही शारीरिक परीक्षण में पहुंचते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कांग्रेेस से जोड़ो दिविजय सिंह जाये भाड़ में, अचानक सकते में आ गये कार्यकर्त्ता

ग्वालियर. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को ग्वालियर अल्पप्रवास आये। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इस बीच अचानक बोले -‘‘कांग्रेस से जोड़ो, दिग्विजय सिंह जाये भाड़ में’’। दरअसल, कांग्रेस का एक सीनियर कार्यकर्त्ता अपने बेटो को दिग्विजय सिंह से मिलाने लाया था। उसी वक्त दिग्विजय सिंह ने उनसे कहा कि युवाओं को कांग्रेस से जोड़ो।
दिग्विजय सिंह से कुछ कार्यकर्त्ताओं ने अलग से बात भी की। उनकी बात सुनने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा और कोई है कान फूंकने वाला, हालांकि वहां खड़े कइ्र लोग इस टिप्पणी को नहीं समझ पाये।
हम विचारधारा से जुड़े हैं, आखिरी सांस तक लड़ेंगेपूर्व सीएम ने कहा कि वे व्यक्ति नहीं, पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं। उन्होंने साफ कहा- ‘हमारी लड़ाई विचारधारा की है। आखिरी दम तक लड़ेंगे, चाहे सामने कोई भी हो।’
पांच साल पूरे कर चुके जिला अध्यक्षों को बदला जाए
जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी को अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा–’जिन जिला अध्यक्षों का कार्यकाल 5 साल पूरा हो चुका है, उन्हें बदला जाना चाहिए।दिग्विजय सिंह ने दो टूक कहा कि पार्टी में जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी उन नेताओं को सौंपी जानी चाहिए जो पिछले पांच वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा किया कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा और न ही किसी की सिफारिश करूंगा। मैं इस मामले में पार्टी नहीं बनूंगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का संतों के सानिध्य में हुआ भूमि पूजन

ग्वालियर – वीरांगना बलिदान मेला के 26वे आयोजन के लिए शनिवार को प्रमुख धर्माचार्यों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। संतजनों के सानिध्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर द्वारा पं. बृजेश पांडे के अचार्यत्व में भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेला के संस्थापक अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ग्वालियर तानसेन के कारण संगीत की धरा है, वैसे ही ग्वालियर में स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि देशभक्ति का तीर्थ स्थल है।
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने 17 व 18 जून को होने वाले वीरांगना बलिदान मेला के लिए शनिवार की सांध्यबेला में ग्वालियर स्थित सन् 1858 के क्रांति मैदान पर संत प्रवर दंदरौआ सरकार महामण्डलेश्वर स्वामी रामदास महाराज जी, ढोली बुआजी महाराज, स्वामी ऋषभानंद, रमेश लाल दादा, रामभजन दास, पागल बाबा, नारायणदास व राघवेन्द्रदास महाराज सहित अन्य संतजनों के सानिध्य में भव्यता के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। 26वें वर्ष में प्रवेश करने वाले अखंड आयोजन ने नयी पीढ़ी में राष्ट्र के लिये जीने के बीज बोये हैं। उन्होंने कहा कि हमें आजादी शहीदों के बलिदान से मिली है। यह अमूल्य बलिदान भूल गये तो हम पतन के गर्त में चले जाएँगे। ग्वालियर और चंबल ने क्रांतिवीरों से प्रेरणा लेकर लेकर सर्वाधिक सैनिक सरहदों पर दिये हैं।
इस मौके पर श्रीधर पराड़कर ने कहा कि ग्वालियर का यह बलिदान मेला पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से समूचे भारत की नारी शक्ति को साहस और शौर्य की प्रेरणा मिलती है। दंदरौआ सरकार महांत रामदास महाराज ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा शस्त्रों और वीरता से हुयी है, ऐसे आयोजन समाज में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के ICCC ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

ग्वालियर, – स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ICCC Maturity Assessment Framework (IMAF 2.0) में देशभर में 12वां स्थान और मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। ‘इंफ्रास्ट्रक्चर श्रेणी’ में देश में पहला स्थान प्राप्त कर ग्वालियर ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। गौरतलब है कि पिछली बार ग्वालियर 40वें स्थान पर था, जबकि इस वर्ष उसने 28 स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 15 स्मार्ट शहरों में अपनी जगह बनाई है। यह सफलता शहर की तकनीकी दक्षता, नवाचार क्षमता और मजबूत बुनियादी ढांचे की दिशा में किए गए सशक्त प्रयासों का परिणाम है।
नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी सीईओ ग्वालियर स्मार्ट सिटी संघ प्रिय ने बताया कि “स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का उद्देश्य शहरों को वास्तविक समय में निगरानी और प्रबंधन की सुविधाएं प्रदान करना है।”
उन्होंने बताया कि “IMAF 2.0 एक मानकीकृत मूल्यांकन प्रणाली है, जो ICCC के प्रदर्शन, दक्षता और परिपक्वता को मापती है। इसका उद्देश्य स्मार्ट शहरों को और अधिक प्रभावशाली, उत्तरदायी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाना है।” इस मूल्यांकन में ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने तकनीकी दक्षता, नवाचार, टीम प्रबंधन और बिजनेस प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्शायी है। वहीं इस रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा, स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट और युज़ केस डेवलपमेंट जैसे पहलुओं में और सुधार की आवश्यकता भी दर्शायी गई है। इस पर त्वरित कार्यवाही की प्रतिबद्धता स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा जताई गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

शहर में डोंगरपुर स्थित बेशकीमती ढाई बीघा जमीन से हटाए अतिक्रमण

ग्वालियर – शहर में डोंगरपुर स्थित वन विभाग की बेशकीमती लगभग ढ़ाई बीघा जमीन को जिला प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर तहसीलदार झांसी रोड अनिल राघव के नेतृत्व में गई टीम में डोंगरपुर के सर्वे क्र.-47 में स्थित इस जमीन पर बनाई गई बाउण्ड्रीवॉल को मशीनों की मदद से तोड़ा गया। जमीन की कीमत लगभग 20 करोड रूपए आंकी गई है। वन भूमि पर बेजा कब्जा करने वाले लोगों के शस्त्र लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा भी तहसीलदार द्वारा की गई है।
भूमि स्वामी सलीम कुरैशी की तरफ से वकील सिंह पुत्र नाहरसिंह जाति गुर्जर निवासी सिरोल द्वारा ग्राम डोंगरपुर पुतलीघर स्थित सर्वे नम्बर 47 नोईयत वन पर प्री-कास्ट बाउंड्रीवाल करके अतिक्रमण कर लिया गया। पूर्व में भी अतिक्रमण होता है तो उसकी जबावदेही होगी। मौके पर वन विभाग की तरफ से सहायक रेंजर राजेन्द्र प्रजापति पर मौजूद रहें उन्होंने बताया कि अपनी भूमि की सुरक्षा करें। भविष्य में अतिक्रमण होता है तो आपकी जवाबदारी रहेगी। मौके पर सिटीसेंटर के तहसीलदार अनिल राघव, नायब तहसीलदार सुरेश यादव, आरआई होतम सिंह यादव, पटवारी नीरज शर्मा, अजय राणा और केके वर्मा उपस्थित रहें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

डॉक्टर बनने का सपना-छात्रावास में खाना खा रहे आर्यन प्लेन क्रैश में हुई मौत का ग्वालियर में किया अंतिम संस्कार, गांव में छाया सन्नाटा

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार को हुए प्लेन क्रैश की घटना में ग्वालियर के भी एक परिवार ने अपना बेटा खोया है। ग्वालियर के जिगसोली गांव के आर्यन राजपूत की इस घटना में दर्दनाक मौत हुई है। जिस मेडीकल छात्रावास पर प्लेन क्रैश होकर गिरा था आर्यन उसी छात्रावास में रहता था और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। उसे दौरान आर्यन हॉस्टल की मैस में खाना खा रहा था। तभी उसकी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी थी। शनिवार की सुबह ग्वालियर में आर्यन के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। इस बीच बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
पिता-भाई सहित 8 लोग शव को लेने पहुंचे
शुक्रवार को जब टीम जिगसोली गांव पहुंची तो वहां पर हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था। भाई और पिता आर्यन की मौत की सूचना के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके थे, जबकि घर में मां और बहन उसकी मौत से अनजान अभी भी भगवान से उसकी खैरियत की प्रार्थना कर रही थी। गांव के लोगों से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आर्यन को डॉक्टर बनने का सपना उनके पिता ने देखा था और पिता के सपने को पूरा करने के लिए एक साल पहले ही उसने अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि पिता के सपने को अधूरा छोड़कर वह इस तरह चल जाएगा।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के 75 केंडिडेट्स का रिजल्ट रोका, बाद में जारी होगी Final Merit List

भोपाल. एनटीए ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है लेकिन एमपी के 75 केंडिडेट्स ऐसे है जिनका रिजल्ट रोका गया है। एनटीए इनका रिजल्ट बाद में जारी करेगा।
हाईकोर्ट ने दिया था रिजल्ट रोकने का आदेश
ये 75 केंडिडेट्स वे है जिन्होंने मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण चली आंधी और बारिश के समय परीक्षा केंद्रों पर अंधेरा होने के बाद भी पेपर दिया था। इंदौर के कई सेंटर्स पर नीट यूजी परीक्षा देने वाले इन 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड गया। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जन को सनवार्ड की गई
हाईकोर्ट ने एनटीए के इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्‍ट जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद इन सभी 75 छात्रों का रिजल्ट रोक लिया गया है। इनका रिजल्ट एनटीए बाद में जारी करेगा। इसके बाद ही नीट यूजी 2025 की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नीट यूजी में राजस्थान के महेश ने की पहली रैंक हासिल, परीक्षा में 12.36 लाख से अधिक हुए क्वालीफाई

नई दिल्ली. नीट यूजी 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 2,09,113 उम्मीदवारों ने अंडर ग्रेजुएट मेडीकल कोर्स में एडमिशन के लिये नीट यूजी की परीक्षा दी थी। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी थीं जिनमें से 1236531 क्कवालीफाई हुए हैं। इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा और 722462 क्वालीफाई हुई है। वहीं 937411 लड़कों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं। जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं।
नीट यूजी 2025 टॉपर्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है। पूरे देश में टॉप किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ सेकेण्ड रैंक हासिल की है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेटाइल के साथ नीयू यूजी 2025 में एआईआर 3 हासिल की है।
How to check NEET UG 2025 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Candidate Activity’ में ‘NEET(UG)-2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, ‘NEET 2025 scorecard download link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.