News

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कांग्रेस ने प्रधानमोदी मोदी को दिखाया गायब, भाजपा का बार-यह ’सर तन से जुदा‘ वाली की हरकत

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उनमें सिर और हाथ-पैर गायब दिखाये गये हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैझल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि जिम्मेदारी के समय गायब।
भाजपा सांसद ने कहा है कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है। पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी है। वह पाकिस्तान का समर्थन क्यों क्यों कर रहे है? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें यह देखकर गुस्सा नहीं आता? भाजपा सांसद ने कहा है कि उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज ने हमसे कहा है कि हम पाकिस्तान की सुने और पाकिस्तान को पानी नहीं रोके। कांग्रेस किसके साथ खड़ी? भारत के या पाकिस्तान के? जब पाकिस्तान पर भारत सर्जीकल स्ट्राइक करता हैतो कांग्रेस सवाल उठाती है। अब कांग्रेस का प्रो-पाकिस्तान चेहरा एक्सपोज हो गया है।
व्हीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस ने सर तन से जुदा वाली तस्वीर का उपयोग किया है। इसमें अभी कोई संदेह नहीं रह गया है कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है। यह मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश हे। यह पीएम के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावे बाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 1 मई से हट सकता है ट्रांसफर से बैन, प्रभारी मंत्री को होंगे इसके लिए अधिकार

भोपाल. मध्य प्रदेश में 1 मई से तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति 2025 को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। जिले के भीतर प्रभारी मंत्री को तबादले के अधिकार रहेंगे। पति-पत्नी को एक स्थान पर पदस्थ करने से लेकर गंभीर बीमारी के प्रकरणों में तबादले प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। इसके अलावा बैठक में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। यह संयंत्र मध्य प्रदेश में लगेगा और इससे उत्तर प्रदेश को भी बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति लेना होगा जरूरी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से हुए तबादले उसी सूरत में बदले जा सकेंगे, जब मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति ले ली गई हो। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार या पद के दुरुपयोग के मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा।
तीन वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी हटाए जाएंगे। जिले के भीतर तबादले की सूची कलेक्टर जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद तैयार करेंगे और उसे प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से क्रियान्वित किया जाएगा। यदि कोई संवर्ग 200 कर्मचारियों का है तो वहां 20 प्रतिशत, 2000 तक के संवर्ग में 10 प्रतिशत और इससे अधिक संवर्ग है तो वहां अधिकतम आठ प्रतिशत तक तबादले किए जा सकेंगे।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

हिन्दू छात्राओं से रेप के आरोपियों को न्यायालय परिसर में पीटा, आरोपियों को भगवा गमछे उड़ाने पर भड़के वकील जमकर पीटा, 4 घंटे चला हंगामा

भोपाल. हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपियों की वकीलों ने न्यायालय परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, आरोपियों को भगवा रंग का गमछा डालकर न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। यह देखकर वकील भड़क उठे। पुलिस ने आरोपी फरहान खान, अली खान औरे साहिल खान को सोमवार की शाम लगभग 4 बजे न्यायालय में पेश किया गया। वह जैसे ही न्यायालय रूम पहुंचे । वकीलों ने हंगामा कर दिया। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आनन-फानन में बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर के अन्दर से लेकर बाहर तक पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
लगभग 3 घंटे न्यायालय में रहे आरोपी
शाम 7.30 बजे तक आरोपियों को न्यायालय में ही रखा गया। हालांकि हंगामे के बीच न्यायाधीश आरती आर्य शाम को लगभग 6 बजे न्यायालय से रवाना हो गयी। इधर आरोपियों को कड़े पहरे के बीच न्यायालय से बाहर निकाला गया। इस बीच आक्रोशित वकीलों ने फरहान खान और अली खान को पीट दिया। इधर, इस मामले में सोमवार को चौथी पीडि़ता सामने आयी। उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की है।

कोर्ट परिसर में हंगामे की 5 तस्वीरें देखिए –

वकीलों ने रेप के आरोपियों को घेर लिया। उनकी पिटाई भी कर दी।
वकीलों ने रेप के आरोपियों को घेर लिया। उनकी पिटाई भी कर दी।
पुलिस कड़े पहरे के बीच आरोपियों को कोर्ट से लेकर निकली।
पुलिस कड़े पहरे के बीच आरोपियों को कोर्ट से लेकर निकली।
आरोपियों की पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
आरोपियों की पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
आरोपियों के कोर्ट रूम में पहुंचते ही वकीलों ने बाहर हंगामा कर दिया। जमकर नारेबाजी की।
आरोपियों के कोर्ट रूम में पहुंचते ही वकीलों ने बाहर हंगामा कर दिया। जमकर नारेबाजी की।

पुलिस ने जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया इससे पहले सोमवार को ही पुलिस ने आरोपियों का बागसेवनिया थाने के सामने जुलूस निकाला। इस दौरान उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। इसके बाद सभी को पुलिस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक और आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। बता दें कि फरहान को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर ले रखा था। सोमवार को उसकी रिमांड अवधि खत्म हुई थी। इसी की निशानदेही पर साहिल और अली की गिरफ्तारी की गई थी।

अली को सोमवार सुबह ही गिरफ्तार किया डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार तड़के सैयद अली को उसके निजामउद्दीन स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है। यहां वह एक महिला मित्र के साथ रह रहा था, ऐसी जानकारी मिली थी। हालांकि जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई। अन्य कोई महिला मित्र भी सामने नहीं आई है। आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

भागने के प्रयास में अली का पांव टूटा पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी अली ने भागने का प्रयास किया था। दीवार फांदने के दौरान उसके एक पांव में फ्रैक्चर आया है। पुलिस फरारी के दौरान अली का सहयोग करने वालों की भी जानकारी जुटा रही है। फरारी के दौरान उसकी मदद करने वालों को भी सहयोगी बनाया जा सकता है।

मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों पर हमले की कोशिश सोमवार की दोपहर को तीन बजे पुलिस आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी सहित अन्य हिंदू वादी संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पीटने का प्रयास किया। पुलिस वाहन के आगे जमकर नारेबाजी की। आरोपियों को बचाने पुलिस टीम उन्हें वाहन सहित लेकर लौट गई। करीब 20 मिनट बाद दोबारा पहुंची पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया।

आरोपियों के मेडिकल परीक्षण के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटने की कोशिश की।
आरोपियों के मेडिकल परीक्षण के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटने की कोशिश की।

‘निक्की’ बनकर हिंदू लड़कियों को फंसाता था साहिल

इधर, इस मामले में सोमवार को चौथी पीड़िता सामने आई। उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की। साहिल पर छेड़छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा लगाई गई है। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया- साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी। वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था। पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है।

केस का एक आरोपी कर चुका है सुसाइड

रेप केस के आरोपियों में शामिल हमीद नाम का एक युवक अशोका गार्डन इलाके में रहता था। इसके रूम का इस्तेमाल एक पीड़िता के साथ रेप करने में किया गया था। डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक हमीद 4 महीने पहले सुसाइड कर चुका है। उसने खुदकुशी क्यों की, सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

दलित के अंतिम संस्कार को लेकर 6 घंटे तक चक्काजाम और हुआ पथराव

श्योपुर. सोमवार को दबंगों ने दलित युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और इसके बाद परिजन ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है।
क्या है मामला
यह मामला लीलदा गांव का है, गांव का जगदीश जाटव बेंगलुरू में प्रायवेट नौकरी करता था। सड़क हादसे में 5 दिन पहले उसकी मौत हो गयी थीं सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे शव गांव लाया गया। इसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने लगे। आरोप है कि इस पर रावत समाज के लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बा सड़क पर शव रखकर विवाद शुरू हो गया। आक्रोषित परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। 6 घंटे के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये तैयार हुए। परिजनों ने शासकीय जमीन पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच लोगों ने एसडीएम ने इस शासकीय जमीन से दबंगों का कब्जा हटाये जाने की मांग रखी । इस पर एसडीएम ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जिपलाईन ऑपरेटर से NIA करेगी पूछताछ

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिपलाइन ऑपरेटर से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) पूछताछ करेगीं यह कार्यवाही चश्मदीद ऋषि भट्ट ने बताया उन्होंने ऑपरेटर से पूछताछ की मांग की थी। ऋषि भट्ट ने दावा किया था कि गोली की आवाज सुनन के बाद ऑपरेटर ने कथित तौर पर इस्लामिक नारा लगाया और उन्हें जिप लाइन पर आगे भेजा। एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस अब ऑपरेटर से इस मामले में दोबारा सवाल-जवाब करेगी।
ऋषि भट्ट बोला कि पूछताछ हो
मीडिया से बातचीत के दौरान ऋषि भट्ट ने बताया है कि उसे आतंकी हमले को लेकर कोई आइडिया नहीं था। वह मस्ती के लिये वीडियो बना रहा था फिर अचानक फायरिंग की आवाज सुनी। फायरिंग करीब 2.30 बजे के करीब हुई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कॉम्बिग गश्त में गिरफ्तार 413 गुण्डा व एचएस को किया चेक

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 158 स्थाई एवं 120 गिरफ्तारी सहित कुल 278 वारंटियों को किया गिरफ्तार और 413 गुण्डा, हिस्ट्रीषीटरों को किया चेक।
ग्वालियर। कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिंकंजा कसने के उद्देष्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किया गया। पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया।
पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से जिले के बदमाशों में हडकंप देखने को मिला है। पुलिस के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त  किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फरारी बदमाशों , वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीषीटर बदमाशों एवं जिला बदर के आरोपियों की उनके घरों पर चैकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं होटल, लॉज, धर्मषाला, ढाबों को भी चेक किया।
कॉम्बिग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले में कुल 158 स्थाई वारंट, 120 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये साथ ही 219 गुण्डा एवं 194 हिस्ट्रीषीटरों को चेक किया। कॉम्बिग गश्त के दौरान थाना झांसीरोड एवं चीनोर में 01-01 इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अवैध शराब के थाना बहोड़ापुर में 02 एवं थाना महाराजपुरा, पुरानी छावनी, बेलगढ़ा में 01-01 प्रकरण दर्ज किया गया, साथ ही 03 अन्य प्रकरणों में भी अलग-अलग कार्यवाही की गई हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 संबंध में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये प्रशिक्षण का आयोजन

ग्वालियर. गृह मंत्रालय भारत सरकार  के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार  में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए में पदस्थ प्र.आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के विवेचको के लिये 28 अप्रैल से त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रारम्भ किया गया। मंच संचालन सीएसपी हिना खान द्वारा किया गया और प्रशिक्षण की रूपरेखा से उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उक्त त्रिदिवसीय प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक चलेगा जिसमें विशेषज्ञों द्वारा नवीन कानून में होने वाले परिवर्तनों एवं नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण में आईजी अरविंद सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि नये कानून के संबंध में पूर्व से प्रशिक्षण होते आ रहे है, परन्तु यह प्रशिक्षण पहले से हुये प्रशिक्षणों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, यह प्रशिक्षण आपको एक बेहतर विवेचक के रूप में तैयार करेगा और इसके क्रियान्वयन से आप अपनी विवेचना को और भी बेहतर कर पायेंगे।
प्रशिक्षण सत्र में डीआईजी अमित सांघी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि 01 जुलाई 2024 से हमारे 3  नये कानून आये है, जिनके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसकी महत्वता को समझे और इसका लाभ लें।
आज से आयोजित त्रिदिवसीय प्रषिक्षण के प्रथम सत्र में CCTNS  से प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षक संजय बनवारिया एवं सोमेन्द्र सिंह द्वारा ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर सीसीटीएनएस पर किस प्रकार की जानी चाहिये, उसके संबंध में बताया गया तथा प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में प्रभारी एफएसएल डॉ अखिलेष भार्गव एवं डॉ विनोद डींगरा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं घटना स्थल से साक्ष्य संकलन एवं प्रारंभिक जांच में एफएसएफ की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का संचालन एक माह में करें प्रारंभ, तानसेन मकबरे तक के पहुँच मार्ग, किलागेट से घासमंडी तक के मार्ग को चौड़ीकरण, एलीवेटेड रोड का कार्य दिसम्बर 2025 तक, चेतकपुरी रोड पर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें- प्रभारी मंत्री

ग्वालियर – नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड (आईएसबीटी) का संचालन एक माह में प्रारंभ किया जाए। संचालन से पूर्व बसों का रूट निर्धारण, यात्रियों को बस स्टैण्ड तक पहुँचाने की व्यवस्था के साथ ही बस स्टेण्ड की सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाएँ। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ शहर विकास के कार्यों के अवलोकन के दौरान आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
किलागेट चौराहा सौंदर्यीकरण एवं थाने के पास नवीन मार्केट निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से 3 करोड 50 लाख रूपए की राशि दुकानों के निर्माण हेतु स्वीकृत है। किलागेट पर यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये किलागेट से घासमंडी तक के मार्ग को चौड़ीकरण करने हेतु भवन स्वामियों के साथ बैठक करने का भी आग्रह किया। सिटी बस भी किले तक संचालित हो। इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने थाने के आसपास रखे जब्तशुदा पुराने वाहनों को विधिवत हटाने के निर्देश भी दिए।
एलीवेटेड रोड का कार्य तेजी के साथ किया जाए
प्रभारी मंत्री ने ट्रिपल आईटीएम के समीप से नवनिर्मित एलीवेटेड रोड जो कि 350 करोड़ रूपए की लागत से बनाई जा रही है, इस कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त कर दिसम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। इसके साथ ही एलीवेटेड रोड के नीचे अतिरिक्त स्थान पर हॉकर्स जोन एवं पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिये भी विधिवत प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए।
रेलवे स्टेशन का भी किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.4 पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्य की प्रगति की प्रति सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा करने के साथ ही आवश्यकता हुई तो केन्द्रीय रेल मंत्री से भी इस संबंध में भेंट कर चर्चा की जायेगी।
चेतकपुरी रोड का निर्माण तत्परता से करें
चेतकपुरी रोड पर सीवर लाइन डालने के कारण रोड खराब होने के कारण आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं नगर निगम आयुक्त को सड़क निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा है। आम जनों को आ रही समस्याओं को देखते हुए यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

लोक गायिका नेहासिंह राठौर पर दर्ज की FIR

लखनऊ. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेषन में एफआईआर दर्ज की गयी है। यह एफआईआर उनके सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट का लेकर है। जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल उठाये थे। नेहा के ख्लिाफ यह एफआईआर कवि अभय प्रतापसिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक‘ ने दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लाइन ऑफ एक्शन यानी कार्यवाही की प्रक्रिया तय कर ली है।
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस ने सोमवार को एफआईआर लिखाने वाले वादी मुकदमा अभय सिंह ‘निर्भीक‘ से एफआईआर से जुड़े वीडियो लेगी। जिस वीडियो के आधार पर नेहा सिंह राठौड पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस उन्हें जांच में शामिल करेगी। वादी मुकदमा से सबूत लेने के बाद नेहा को पुलिस की ओर से नोटिस दिया जायेगा। नोटिस देकर नेहा से पुलिस जवाब मांगेगी। जवाब के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
दर्ज कराई गयी एफआईआर में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स हैण्डल से कई आपत्तिजनक पोस्ट किये गये। जिनमें राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गयी। धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अपरोध को उकसाने की कोशिश की गयी। इसके अलावा, यह भी आरोप है कि राठौर लगातार पहलगाम हलमे मे मारे गये निर्दोषों पर सवाल उठाकर समाज में अस्थिरता फैला रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

बरैठा टोल बैरियर पर कैमरा तोड़ा और कर्मचारियों को धमकाया

ग्वालियर. भिण्ड जिले के नेशनल हाइवे -719 पर बने टोल प्लाजा को कुछ युवकों ने टोल बेरियर तोड़ा। स्कॉर्पियों से आये लोगों ने न टैक्स दिया, टोल प्लाजा पर लगा कैमरा तोड़ दिया और कर्मचारियों को धमकाया। इसका वीडियो सामने आया है। जानकारी ली गयी तो मामला 7 अप्रैल का बताया गया। बरैठा टोल प्लाजा का है। वीडियो में स्कॉर्पियो सवार युवकों को टोल मांगने पर जमकर हंमामा किया। उन्हें तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। बरेठा टोल प्लाजा ग्वालियर-भिण्ड-नेशनल हाइवे-719 पर स्थित है। यहां पहले भी इस तरह के उपद्रव सामने आ चुके हैं।
उमरी टोल प्लाजा पर पहले हो चुका हमला
जनवरी महीने में उमरी टोल प्लाजा पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था। कुछ हथियारबंद बदमाश उमरी टोल प्लाजा पर पहुंचे थे। उन्होंने 2 गार्डो को पर हमला किया था। यहां पर भी टोल टैक्स दिये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें 2 को शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने पकड़ा था।
प्रबंधन ने दर्ज कराई शिकायत
टोल प्लाजा प्रबंधक अमित राठौर ने बताया कि हम सरकार को राजस्व देने में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व टोल मांगने पर हिंसक हो जाते हैं। इस मामले की शिकायत महाराजपुरा पुलिस थाने में की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हालांकि इस मामले में ग्वालियर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।