News

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर फंसा ट्रैक्टर, रोकनी पडी रेल, सोमनाथ एक्सप्रेस के पायलट ने पटाखे फोड़कर किया अलर्ट

नर्मदापुरम. सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त पटरी का फंस गया। सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गयी। एक लोको पायलट ने दूसरे ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट कर दिया। एक किमी पहले पटाखे चलाये। दूसरे ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। इसमें लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मामले की जांच के लिये कमेटी गठित कर दी गयी है। घटना सोमवार की सुबह पश्चिम मध्यरेलवे के जबलपुर मण्डल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच की है।
सुबह लगभरग 10 बजे ट्रेन नम्बर 22937 सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर जा रही थी। बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच लोको पायलट को बीच में डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर पटरी क्रॉस करते दिखा। यह देखकर लोको पायलट ने रफ्तार कम करते हुए ट्रेन रोक दी। गार्ड ने गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को सूचना दी। स्टाफ ने उतर कर देखा तो चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। अधिकारियों ने डाउन और अपलाइन ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका। रेलवे के अधिकारी भी जांच के लिये घटनास्थल पर पहुंचे।
जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर, उस पर आने वाली थी दूसरी ट्रेन
जिस डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। इस पर सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए एक किलोमीटर पहले ही ट्रैक पर पटाखे लगाए। पटाखे फूटने से दानापुर उधना एक्सप्रेस का लोको पायलट अलर्ट हो गया। उसने पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राजकमल के बेंसमेंट में लगी आग से 2 स्कूटर जलकर हुए राख

ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित कैलाशबिहार स्थित राजकमल के अपार्टमेंट के बेसमेंट में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में अचानक आग लग गयी। जिसमें बेसमेंट में खड़ी 2 स्कूटी जलकर राख हो गयी। आग बेसमेंट में लगे बिजली क तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी थीं आग की सूचना लगते ही बेसमेंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और वह अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकलकर आ गये। वहीं, कुछ लोगों ने गाडि़यों में लग रही आग को बुझाने को प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते ही बेसमेंट में खड़ी दोनों गाड़ी जलकर राख हो गयी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने बेसमेंट में लग रही, आग पर पानी डालकर बुझाया घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। राजकमल अपार्टमेंट की घटना
बता दें कि आग लगने की यह घटना ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर कैलाश बिहार के पीछे स्थित राजकमल अपार्टमेंट में रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब एक से 1:30 से 2.00 बजे की है, जब अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार सो रहे थे तभी अचानक बेसमैंट में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया और बिजली के तारों में आग लग गई।
आग की चिंगारी से धधकी स्कूटी
जिस जगह बिजली के तारों में आग लगी वहां लोगों की गाड़ियां खड़ी थी, वही आग की खबर लगते ही बेसमैंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली के तारों में हो रही शॉर्ट सर्किट की चिंगारियां नीचे खड़ी दो स्कूटी पर जा गिरी जिससे स्कूटी में आग लग गई, वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने से पहले ही सिलेंडर की गैस खत्म हो गई। वही आग लगने की सूचना अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। जहां दमकल कर्मियों ने बेसमैंट में लग रही आग पर पानी डालकर बुझा दिया गया। गनीमत रही की आग ज्यादा नहीं फैली नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

गर्लफ्रेंड के मेकअप और कपड़ों के लिये चोरी करते थे, दिल्ली वाली प्रेमिका ने खर्चो ने 2 भाईयों को बनाया चोर, 3 चोरी का खुलासा

ग्वालियर में आरोपियों के पास से सात मोबाइल, एक लाख रुपए और जेवर बरामद किए गए हैं।ग्वालियर. साहब मेरी एक गर्लफ्रेंड है उसके खर्चे पूरे करने के लिय ही चोरी करता हूं। लेकिन अब नहीं करूंगा। ग्वालियर में पुलिस के हाथ लगे 2 शांतिर चोरों ने यह स्वीकार किया है। दोनों सगे भाई है। अहम बात यह है कि दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं। गर्लफ्रेंड के मेकअप, कपड़े और महंगे शोक पूरे करने के लिये वह चोरियां करने लगे। इनमें एक शराब और दूसरा स्मैक के नशे का आदी है। पूछताछ में इनसे तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। हस्तिनापुर पुलिस को लगता है कि गर्लफ्रेंड के लिये चोरी करने वाले इन दोनों भाईयों से 10 से 15 चोरियों का खुलासा हो सकता है।

31 अगस्त को हस्तिनापुर इलाके में हुई चोरी के दौरान CCTV में दिखे थे दोनों भाई।
भिंड का चोर पुलिस हाथ कैसे आया
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बेहट सर्किल में चोरी की घटनायें बढ़ रही थीं। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने अपने पूरे सर्किल के थानों को अलर्ट कर दिया था। हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत को पिछले दिनों हुई चोरियों में कुछ संदेहियों के नाम मिले। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल की हेल्प ली। कुछ डिटेल हाथ लगी। जिन पर शक था, वह साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद और पुष्ता हो गया।
रविवार को पुलिस को खबर मिली थी कि दोनों सेदेही फिर वारदात के लिये रेकी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया । दोनों सगे भाई निकले, जिनकी पहचान रवि धानुक 20, विशाल धानुक 27, पिता अशोक निवासी मेहगांव भिंड के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की गयी तो हस्तिनापुर की दो और उटीला की एक चोरी का खुलासा हुआ है।
आरोपी बोले- गर्लफ्रेंड के खर्चे बढ़े तो ज्यादा चोरियां करने लगे
SDOP बेहट संतोष पटेल ने आरोपी दोनों भाइयों से पूछताछ की। जिसमें पता चला कि रवि शराब का और विशाल स्मैक का आदी है। दोनों के बीच एक लड़की है। जिसे दोनों ही अपनी गर्लफ्रेंड कहते हैं। जिस लड़की का जिक्र इन्होंने अपनी प्रेमिका के रूप में किया है, वह पहले यहीं रहती थी। अब दिल्ली में रहती है। रवि ने पुलिस को बताया कि, ‘मैं पहले से चोर नहीं हूं। गर्लफ्रेंड के खर्चों ने चोर बना दिया। दिल्ली में वह हाई प्रोफाइल लाइफ जीती है। उसके महंगे कपड़े, मेकअप और बाकी खर्चे पूरे करने के लिए ही हम चोरी करते हैं। पहले खर्च कम थे, इसलिए हम कभी कभार ही चोरी करते थे, लेकिन अब गर्लफ्रेंड के खर्चे बढ़ गए हैं, तो चोरियां ज्यादा करनी पड़ती हैं।’
चोरी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
पकड़े गए दोनों भाइयों से हस्तिनापुर में 31 अगस्त 2024 को मुनेश पिता शोभाराम जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी डबका के घर चोरी सहित दो वारदातों का खुलासा हुआ है। पहली वारदात के अगले दिन रात में थाना उटीला के सौंसा गांव में बबलू यादव के मकान से ताला तोड़कर एक मोबाइल और नकदी चोरी का भी खुलासा हुआ है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पारदियों से लूट और डकैती करवा रहा है बर्खास्त एसआई-मोहर सिंह

गुना. वर्ष 2001 से पहले पारदी वारदात तो करते थे। लेकिन पुलिस वालों से नहीं उलझते थे। 2001 में रामवीर गुना के धरनावदा थाने में आरक्षक बनकर आया। उसने पारदियों से नजदीकी बढ़ाई । कुछ पारदियों का भड़काया और हमारे समाज को कई गुटों में बांट दिया। आपस में मुखबिरी और झगड़े करवाये। रामवीर नहीं हाहता था कि गुना में कोई दमदार एसपी रूके।
कुख्यात अपराधी मोहरसिंह पारदी ने गुना के बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ दाऊ को बढ़ते क्राइम की वजह बताया है। मोहर सिंह ने बताया कि पारदियों से रामवीर ही लूट-डकैती और हत्यायें करवा रहा है। पारदी कभी पुलिस पर हमला नहीं करते थे। इसी ने उन्हें बंदूकें बेची। पुलिस पर गोली चलाने के लिये कहा। बर्खास्त एसआई पर यह खुलासा करने वाले मोहर सिंह का 14 दिन पहले खण्डवा में 2 सर्राफा दुकानों से 45 लाख रूपये की चोरी मामले में नाम सामने आया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

कानपुर में ट्रेन उड़ाने की साजिश में कौन शामिल, पटरी पर मिले सिलेंडर और मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद

कानपुर. कालिन्द्री एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की जांच करने के लिये पुलिस और एटीएस की टीमें जुटी हुई है। इस मामले का खुलासा करने के लिये पुलिस की और से 5 टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि रविवार की रात लगभग 8.30 बजे प्रयागराज में भिवाजी की तरफ जा रही कालिन्द्री एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे एलपीजी सिलेण्डर से टकराई थी। जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।
रेलवे लाइन पर सिलेंण्डर आखिर किन लोगों ने रखा था। कहीं ऐसा तो नही है कि लमात या बाहर से आये लोगों ने सिलेंडर को पटरियों पर रखा था। इस एंगल से पुलिस जांच कर रही है जो मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद बरामद किया था और जहां माचिस मिली है। उसकी भी जांच हो रही है। इसकी जांच में लिये एडीसीपी एलआईयू ने भी एक टीम लगाई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराये, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को असफल कर दिया है। सेना ने 8 सितम्बर की देर रात को 2 आतंकियों को मार गिराया और साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। अभी फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
पिछले एक हफ्ते में आतंकी मुठभेड की यह दूसरी घटना है। 2 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नई पेंशन योजना को लेकर असमंजस में कर्मचारी, ओपीएस को लेकर लिखवाए जा रहे पत्र

भोपाल. भारत सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा कर दी है पर मध्य प्रदेश में कर्मचारी इसको लेकर असमंजस में है। इसके प्रविधान को लेकर स्पष्टता नहीं है इसलिए कुछ जहां इसके समर्थन में है तो कुछ पुरानी पेंशन को ही बेहतर मान रहे है।
पोस्टकार्ड अभियान शुरू
कर्मचारी मंच ने तो पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर दिया है। उधर सरकार को योजना के दिशा निर्देशों की प्रतीक्षा है इसके बाद ही वित्त विभाग द्वारा योजना को प्रदेश में लागू करने के संबंध में सभी पहलुओं पर विचार करने समिति का गठन किया जाएगा।
दो तरह की पेंशन योजना लागू
प्रदेश में अभी कर्मचारियों के लिए दो तरह की पेंशन योजना लागू है। 2005 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू की गई है। इसमें 10 प्रतिशत राशि कर्मचारी को मिलनी होती है और 14 प्रतिशत राशि सरकार अंशदान के तौर पर देती है। इसमें कई संवर्गों के कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें सेवानिवृत्त होने पर चार-पांच हजार रुपये पेंशन मिलेगी। जबकि पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन की 50 प्रतिशत राशि पेंशन में मिलती है। इसे देखते हुए कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे।
असमंजस में कर्मचारी
महाराष्ट्र सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय कर लिया है पर मध्य प्रदेश में कर्मचारी इसको लेकर असमंजस में है। मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि पेंशन की गणना के लिए अंतिम वेतन कौन सा माना जाएगा यह स्पष्ट नहीं है। मूल वेतन के 50 प्रतिशत को आधार बनाया तो कर्मचारियों को नुकसान होगा।
नई योजना में स्थिति स्पष्ट नहीं
राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि नई योजना में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है इसलिए सभी पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में हैं। उधर, कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे कसा कहना है कि सरकार बार-बार कर्मचारियों को शेयर बाजार पर आधारित पेंशन योजना सौंप रही है। पहले पुरानी पेंशन योजनाको बंद करके 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) लाई गई थी और अब यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के कर्मचारियों को यह योजना मंजूर नहीं है। हम ओपीएस लागू करने की मांग के समर्थन में 30 दिसंबर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। वहीं, वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम भारत सरकार से योजना का प्रारूप मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके मिलने पर समिति बनाकर परीक्षण कराकर सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्य

25 फीट की गणेश प्रतिमा स्थापित होने से पहले बीच सड़क पर गिरी, कई घायल

ग्वालियर. शहर में शिंदे की छावनी में स्थापना के लिए ले जा ई जा रही 25 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा गिर गई। बीच सडक पर हुए इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। सडक पर गढ्ढे होने के कारण ऐसा हुआ है। कल शाम को 5 बजे से यह प्रतिमा रास्ते में थी। अब टूटी हुई प्रतमा को हटाने का कार्य चल रहा है। मौके पर उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर सहित पुलिस फोर्स व प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मूर्ति के नीचे दबकर कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोई सामने नहीं आया। घटना के बाद हंगामा हो गया। गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले जाम लगाकर गड्‌ढे के लिए जिम्मेदारों पर एफआईआर करने अड़ गए। 2 घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद पुलिस पहुंची और खंडित मूर्ति को विसर्जित कराने का इंतजाम कर उनकी सभी मांगों पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया।
उधर, सड़क पर गड्‌ढे और प्रतिमा के खंडित होने पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का कहना है कि शिंदे की छावनी की सड़क सही है, लेकिन जिस गड्‌ढे से हादसा हुआ है, यह किसी एजेंसी ने खुदाई की है। अब हम यही पता लगा रहे हैं कि यह किसने खोदी थी और लापरवाही पर एक्शन लिया जाएगा।

प्रतिमा गिरने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। वे जिम्मेदारों पर एफआईआर की मांग कर रहे थे।

गाड़ी का पहिया गड्‌ढे में आया, प्रतिमा एक ओर झुकी और गिर गई

शहर के शिंदे की छावनी स्थित खल्लासीपुरा में बीजासेन माता कमेटी के सदस्यों ने शहर की सबसे ऊंची और भव्य गजानन प्रतिमा की स्थापना करने की ठानी थी। जीवाजीगंज में उन्होंने भगवान गणेश की 25 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई थी। शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन रात 12 बजे पूजा कर भक्त गजानन की प्रतिमा को खल्लासीपुरा स्थापना स्थल तक ले जाने के लिए निकले थे।20 घंटे लगातार चलने के बाद यह प्रतिमा को रविवार रात 8 बजे तक शिंदे की छावनी में नवाब साहब का कुआं तक लाई गई थी। यहां सड़क बहुत जर्जर हालत में है। इस वजह से सभी भक्त मंडल के सदस्य प्रतिमा को सावधानी से निकाल रहे थे, लेकिन तभी एक गहरे गड्‌ढे में गाड़ी का पहिया पड़ते ही मूर्ति एक तरफ को झुकने लगी। कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वजन इतना ज्यादा था कि प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन संभागों में नीट, जेईई क्लैट की फ्री कोचिंग दी जाएगी

ग्वालियर. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय स्टूडेंट्स को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभागों में नीट, जेईई क्लैट की फ्री कोचिंग दी जाएगी। सीएम को खंडवा के खालवा में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आकांक्षा योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे-जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन), नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट), एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंस) और क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए फ्री कोचिंग फैसिलिटी दी जा रही है। प्रदेश के 5 बडे नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि जिन बच्चों की पूरी व्यवस्था करना है मैं यहीं से घोषणा करता हूं कि कोचिंग क्लास में जाना आपका पैसा हमारी सककार भरेगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

करंट लगने से ज्योतिषाचार्य पिता और पुत्र की मौत, बेटे को बचाने गयी मां और बेटी भी घायल

हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मां-बेटी घायल हो गई। - Dainik Bhaskarग्वालियर. एक घर में यकायक करंट फैल गया और इसकी चपेट में आने से पिता और पुत्र की जान चली गयी। बचाने पहुंची मां और बेटी भी करेंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ी । चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी को अस्पताल ले जाया गयां जहां पर डॉक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाबाई का बजार में रविवार की सुबह की है। 42 वर्षीय प्रेमदत्त शर्मा ज्योतिष का काम करते थे। उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने बगल में एक मकान किराये स ले लिया था। जिसमें वह पत्नी ज्योति, बेटा पवित्र उर्फ कृष्णा और बेटी पलक के साथ रह रहे थे।
पिता को करंट लगा तो पुत्र बचाने पहुंचा
रविवार की सुबह हाईवोल्टेज करंट की चपेट में प्रेमदत्त आ गये थे तो पिता को करंट की चपेट में बेटा कृष्णा उन्हें बचाने पहुंचा तो वह भी चपेट में आ गया। पत्नी ज्योति ने बेटी पलक के साथ उन्हें करंट से बचाने की कोशिश की। लेकिन वह दोनों भी करंट लगने से बेहोश होकर गिर ग्यभ्ं चीख पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। उन लोगों ने प्रेमदत्त के भाई बलराम शर्मा को खबर दी । जिसके बाद मकान की बिजली सप्लाई बन्द की गयी। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि पिता और बेटे की जान नहीं बचा सके। मां और बेटी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email