News

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नोएडा पुलिस के बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसान, प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने DND पर पुलिस जबरदस्त बाड़बंदी

नोएड़ा. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। हजारों किसान नोएडा से दिल्ली के संसद भवन की ओर विरोध मार्च निकाल रहे है। किसान नये कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे है। प्रदर्शनकारी किसान नोएड़ा के दलित प्रेरणास्थल से बैरिकेडिंग तोड़कर आगे की तरफ भागे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के संसद भवन में शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकना बड़ी चुनौती है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवट करने समेत सुरक्षा उपाया बढ़ा दिये गये है।
प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान परिषद (BKP) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत अन्य संबद्ध समूहों से जुड़े है। भारतीय किसान परिषद नेता सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के आगे निकल गाया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

प्रशिक्षु IPS हर्षवर्द्धन की सड़क दुर्घटना में मौत

सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी और भारतीय पुलिस सेवा के कर्नाटक कैडर 2023 के पुलिस अधिकारी हर्षवर्द्धन की हासन जिले में एक सड़क दुर्घटना मौत हो गयी। वह प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहली पदस्थापना पर ज्वॉइनिंग देने जा रहे थे। एक्सीडेंट गाड़ी का टायर फटने से उसकी बेकाबू गाड़ी होकर एक मकान और पेड़ से टक्रा से हुई बताई जा रही है। दुर्घटना में चालक की हालत में को भी चोट है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हर्षवर्द्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली देवसर में एसडीएम के पद पर पदस्थ है।
हर्षवर्द्धन सिंह होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ज्वॉइंन करने जा रहे थे। कर्नाटक पुलिस के अनुसार हर्षवर्द्धन के सिर में गंभीर चोट आयी और उपचार के बीच अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। जबकि ड्रायवर मंजेगौड़ा को भी चोट आयी है। उसकी हालत भी गंभीर है। पुलिस ने बताया है कि आईपीएस हर्षवर्द्धन सिंह ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकादमी में अपना 4 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

अधर में लटकी व्यापार मेला की तैयारी, संभागायुक्त बोले तय समय पर ही शुरू होगा मेला

ग्वालियर. दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर ग्वालियर व्यापार मेला लगाने का सपना इस बार भी साकार नहीं हो सकेगा। जिस हिसाब से मेले की तैयारियां चल रही है। उस हिसाब से यह तय तिथि को शुरू जाये यह भी किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। जिसकी तैयारी लगभग 3 महीने पहले हो जानी चाहिये थी। वह अभी तक चल रही है। मेला शुरू होने में अभी महज 22 दिन शेष बचे है। 25 दिसम्बर से मेला प्रारंभ किया जायेगा।
अभी तक ग्वालियर मेला के टेण्डर तक पूरी नही हो पाये है। वहीं मेले में आरटीओ छूट का ऐलान भी नहीं पाया है। जमीनी हकीकत देखी जाये तो दुकानों का आवंटन ऑनलाईन होना चाहिये। लेकिन ऐसा नहीं होने से बाहर के व्यापारी दुकान नहीं ले पाते हैं। मेले की स्थिति बिगड़ने की मुख्य वजह है। पिछले 5 वर्षो से संचालक मण्डल का गठन नहीं करना है। क्योंकि संचालक मंडल में व्यापारी रहते हैं। जो मेले को विस्तृत रूप दे सकते है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी केवल खानापूर्ति करते हैं। जिससे यह अपना भव्य स्वरूप दिखा पा रहा है।
तय समय पर ही शुरू होगा मेला
संभागायुक्त मनोज खत्री ने बताया है कि ग्वालियर व्यापार मेला की सभी तैयारियां लगातार चल रही है। सारे काम समय पर हो जायेंगे। इसकी पूरी प्लानिंग की गयी है। ग्वालियर व्यापार मेला इस बार तय समय पर शुरू होगा। इसके अलावा इसे भव्य स्वरूप देने के लिये भी योजना है। इ सके व्यापारियों से भी सुझाव आमंत्रित किये गये जिसे अमल में लायेंगे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर में लूट से पहले देवास और ओडिशा की लूट की थी सीसीटीवी फुटेज हुए मैच, आगरा मिली नयी लोकेशन

ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 25 नवम्बर की दोपहर 2.10 बजे बाइक सवार बदमाश पीएचई ठेकेदार से 5 लाख रूपये से भरा बैग लूट कर ले गये। यह लूट की वारदात बाइक सवार बदमाशों बिहार के कटिहार गिरोह के सरगना मनीष यादव (नट जाति) ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
ग्वालियर के इस इस गैंग ने 28 अक्टूबर को देवार में लूट करने का नया खुलासा यह हुआ है कि कटिहर गैंग ने ही 8 नवम्बर को ओडिशा में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया और ओडिशा पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया है। ग्वालियर, देवास और ओडिशा में बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मैच कर गये अब ग्वालियर के साथ देवास, ओडिशा और पुलिस भी इस गैंग की तलाश में लगी हुई है। ग्वालियर के नजदीक आगरा में एक दिन पहले गैंग के सरगना के नये फुटेज पाये गये है। इसके बाद पुलिस की टीम आगरा से मथुरा, दिल्ली तक डेरा डाले हुए है।
भाई-बहन ने मिलकर ओडिशा में 7.5 लाख की थी लूट
बदमाशों ने ओडिशा के बलांगीर जिले में बैंक के पास एक भाई-बहन ने 7.5 लाख रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये, वहां बदमाशों ने कट्टा भी दिखाया था। लूट का तरीका बिलकुल ग्वालियर जैसा होने पर ओडिशा पुलिस ने अपने यहां सीसीटीवी फुटेज ग्वालियर पुलिस से शेयर किये हैं। इसमें बिहार की कटिहार गैंग का सरगना मनीष यादव दिखाई दे रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP सरकार के प्लान से जमीन की कीमतों में आ रहा उछाल, 27 गांवों के लोग होंगे मालामाल

भोपाल. प्रदेश के 27 गांवों के लोग तेजी से मालामाल बनते जा रहे हैं। इन गांवों के लिए राज्य सरकार ने बडा प्लान बनाया है जिसका ग्रामीणों को जबर्दस्त लाभ हो रहा है। यहां इंडस्ट्रीय एरिया की दरकार हैं। सरकार भी इस पर विचार कर रही है और उद्योगों के लिए इन सभी गांवों में सरकारी जमीन आरक्षित भी कर दी है। उद्योगपतियों की सुविधा के लिए उठाए गए इस कदम के कारण गांवों की जमीनों की मांग और कीमत तेजी से बढ रही है। ऐसे में ग्रामीणों की चांदी हो गई है।
प्रदेश के बीना में पेट्रो केमिकल प्लांट का काम शुरू होते ही इंडस्ट्रीयल एरिया के ऐसे सभी प्लॉट बुक हो गए जोकि वर्षों से खाली पड़े थे। नोयडा के लोगों ने इन्हें बुक किया है। एमपीआइडीसी के मैनेजर प्रमोद उपाध्याय के अनुसार इंडस्ट्रीयल एरिया में 150 प्लॉट खाली थे, जो कुछ माह में ही बुक हो गए हैं। अब यहां एक भी प्लॉट खाली नहीं बचा है। सभी प्लॉट नोयडा के लोगों ने बुक किए हैं, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट शामिल हैं।
पेट्रोकेमिकल प्लांट आने के बाद अब क्षेत्र में बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया की जरूरत है, जिससे उद्योगपतियों को सुविधायुक्त जगह मिल सके। इसके लिए सरकार ने भी पहल की है। उद्योग के लिए 27 गांवों में सरकारी जमीन आरक्षित की गई है। यहां भविष्य में उद्योग लग सकेंगे। सरकार का मानना है कि यदि एक ही स्थान पर बड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया जाए, तो यह ज्यादा सुविधाजनक होगा।
इंडस्ट्रीयल एरिया बनने और सरकार द्वारा इसके लिए जमीन आरक्षित किए जाने के बाद से सभी गांवों में जमीन की डिमांड बढ़ गई है। जिन लोगों के पास पर्याप्त जमीनें हैं, वे बैठे बैठे ही मालामाल बन चुके हैं। दरअसल बाहर के लोग ग्रामीणों को जमीन के बदले मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हैं। 27 गांवों में 600 हेक्टेयर से ज्यादा शासकीय जमीन का आवंटन उद्योग विभाग के लिए किया गया है, जहां उद्योग स्थापित होंगे। इन गांवों में छायनकाछी, जगदीशपुरा, पिपरासर, बम्होरी केला, ढांड़, सलीता, भैंसवाहा, कोंरजा, लखाहर, सतौरिया, बरौदिया आदि शामिल हैं।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस

ग्वालियर. जेयू के अटल सभागार में शनिवार को भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अपना उब्दोधन दिया था। केवल सुधांशु त्रिवेदी ही नहीं इस सभागार में देश के गृह मंत्री अमित शाह व स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत भी आ चुके है। अब इसी सभागार को नगर निगम ने अवैध घोषित कर दिया है और 7 दिन में तोडने का नोटिस थमा दिया है।
24 करोड से बना है अटल सभागार
जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार को कुछ साल पहले 24 करोड की लागत से बनाया गया था। इस सभागार में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है लेकिन सभागार को बनाने के लिए नगरनिगम से अनुमति नहीं ली है। रजिस्ट्रार के नाम से जारी नोटिस में निगम ने कहा है कि सभागार का निर्माण बगैर परमिशन के किया गया है जो कि
यह है असल वजह
निगम के सूत्रों के अनुसार जेयू पर नगरनिगम के सेवा प्रभार के 13.12 करोड़ रुपए बकाया है। यह राशि 2022 से बकाया है और जेयू को इसे जमा कराना था। इस राशि को जमा कराने के लिए निगम ने कई बार नोटिस दिए थे। लेकिन जेयू ने इस राशि को जमा नहीं कराया। इस राशि के जमा न होने पर निगम ने अटल सभागार को अवैध घोषित कर उसे तोड़ने का नोटिस जारी किया है। जिससे जेयू प्रबंधन सेवा प्रभार की राशि निगम में जमा करा दे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जय इंस्टीटयूट काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली – एड्स के प्रति लोगो को किया जागरूक

ग्वालियर.  VISM  ग्रुप ऑफ स्ट्ड़ीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वल्र्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में ग्राम बिलौआ में रैली निकाली गई। रैली में विद्याथियों ने तख्तीयो व पोस्टरो के माध्यम से लोगो में जागरूकता फैलाई। इसके पष्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य बाजार में नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से बताया गया कि किन किन कारणों से एड्स जैसी बीमारी फैलती है एवं उससे बचने के लिए हमें क्या-क्या साबधानिया रखने की आवष्यकता है।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डा. सुनील राठौर ने कहा कि एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देष्य एचआईवी संक्रमित लोगो से भेदभाव और एड्स से होने वाली मौतो को समाप्त करने का प्रयास करना है। इसका इलाज संभव है लेकिन शर्त है कि हम सबको इसके बारे में जागरूक रहना होगा। अन्य बीमारियों को बचाव एवं उपचार से दूर किया जा सकता है। जबकि एड्स को केवल जानकारी के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा गुरूबख्श सिंह कल्याण समिति के अंतर्गत व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल संचालित है हाॅस्पिटल में हमारी डाॅक्टर्स की टीम प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक निःषुल्क ओपीडी की सुबिधा प्रदान करती है। यह सेवा सिर्फ इसलिए संचालित की जा रही है कि जो गरीब एवं असहाय वर्ग के लोग अच्छी चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पा रहें है उनको बेहतर सुविधा मिल सकें।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में फेंगल तूफान का असर, अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल. मध्य प्रदेश में कडाके की सर्दी पडने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढी में रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा। राजधानी सहित 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
ठंड का जलवा बरकरार
मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवाओं का रूख बदलने से कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने लगे है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली बढोतरी हो सकती है लेकिन ठंड का जलवा बरकरार रहने की संभावनां हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में जेट स्ट्रीम बना हुआ है। बंगाल की खाडी में तूफान फेंगल कुछ कमजोर पडने के बाद गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया। इसके पुड्डूचेरी के आसपास टकराने के आसार है। पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। हवाओं का रूख उत्तरी एवं उत्तर पूर्वी बना हुआ है।
तूफान फेंगल का असर
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि तूफान फेंगल के असर से हवाओं का रुख बदलने लगा है। इस वजह से कहीं-कहीं मध्यम एवं ऊंचाई के स्तर पर बादल छा रहे हैं। इस वजह से न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने के आसार हैं। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, वर्षा होने की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP का 8वां टाइगर रिजर्व होगा माधव नेशनल पार्क,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

भोपाल. शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व होगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की तकनीकी समिति ने इस पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दे दी है। टाइगर रिजर्व में एक नर और मादा बाघिन को छोड़ने का भी फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) को माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-जीव) एल. कृष्णमूर्ति ने बताया
ईको-टूरिज्म का मिलेगा लाभ
कृष्णमूर्ति ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की पहल माधव राष्ट्रीय उद्यान और कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-जीव प्रबंधन को मजबूत करेगी। इससे स्थानीय समुदायों को अपेक्षित ईको-टूरिज्म का लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो पर इजरायल सेना ने किया हमला

तेल अवीव. लेबनान में सीजफायर के बीच इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के रॉकेट लांचर को हवाई हमले में उड़ा दिया। बुधवार से हिज्बुल्लाह के साथ जारी युद्ध विराम के तीसरे दिन इजरायल ने यह हमला किया है। इसके संबंध में जानकारी देते हुए इजरायली सेना ने संघर्ष विराम समझौते के उल्लघंन पर कड़ी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है। लेबनान की सेना ने इजरायल पर कई बार समझौते तोड़ने का आरोप लगाया है। दक्षिणी लेबनान पर भी इजरायली हमले किये गये और हिजबुल्लाह के हथियार डिपों को गुरूवार को ड्रोन से निशाना बनाया गया। उधर, समझौते के तीसरे दिन हिजबुल्लाह प्रमुख नईम कासिम ने बयान जारी किया था। उन्होंने समझौता लागू करने का विश्वास दिया। उन्होंने कहा कि मैंने यह घोषणा करने का फैसला किया है कि एक आधिकारिक युद्ध में हम एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। जो वर्ष 2006 में मिली जीत से भी बड़ी है।
उधर, युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद दक्षिणी लेबनान में अपने घरों को लौटने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लेबनान में जहां स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है। वहीं सीमा पार इजरायल में अब भी लोग अपने घरों को लौटने के लिये तैयार नहीं है। लेबनान से सटे उत्तरी इजरायल में लोगों का हिज्बुल्लाह के वादे पर अब भी भरोसा नहीं हो पा रहा है। लोग इजरायली सरकार के फैसले से भी खुश नहीं है।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email