Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

विवादों में बने विधायकों पर बीजेपी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने चेताया

भोपाल. मध्य प्रदेश में विवादों में बने विधायकों पर बीजेपी संगठन ने सख्त रूख दिखाया है। ऐसे विधायकों को पार्टी के प्रदेश दफ्तर बुलाया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी यहां मौजूद है। बताया जा रहा है कि विधायक को पार्टी ने सख्त चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बाद सीएम मोहन यादव भी अचानक बीजेपी दफ्तर पहुंचे।
जिन विधायकों को पार्टी ने तलब किया है उनमें मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल का नाम भी बताया जा रहा है। गुरुवार को वे अपनी गिरफ्तारी देने खुद मऊगंज के नईगढ़ी थाना पहुंच गए थे। विधायक ने बाकायदा एक लिखित आवेदन देकर खुद को गिरफ्तार करने की मांग की थी। उन्होंने उनके कथित अपराध और उनसे संबंधित धाराओं की जानकारी देने की भी मांग की थी। विधायक प्रदीप पटेल का कहना था कि नई गढ़ी के थाना प्रभारी लोगों से मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे। इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आ गया।
मऊगंज विधायक एसपी के सामने लेटने पर भी चर्चा में आ चुके हैं
विधायक प्रदीप पटेल का एसआई जगदीश सिंह ठाकुर से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले मऊगंज विधायक एसपी के सामने लेटने पर भी चर्चा में आ चुके हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सस्ता हुआ गेहूं, फसल अच्छी होने से गिरे शरबती के दाम

ग्वालियर. इस साल गेहूं की फसल अच्छी होने से रसोई में रोटी अच्छी फूलने वाली है। इसकी वजह गेहूं की अच्छी फसल होने के साथ दामों में कमी होना भी है। सरकार ने भी देश में गेहूं उत्पादन 115 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान लगाया है। वहीं फ्लोर मिल संचालकों को यह लगभग 110 एमटी तक होने की उम्मीद है। शरबती गेहूं का बाजार इस समय 5000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं बीते साल शरबती गेहूं ने 6000 रुपए प्रति क्विंटल का आंकडा छू लिया था। हालांकि गेहूं कारोबारियों का मानना है कि फिलहाल दामों में वृद्धि नहीं होगी लेकिन दिवाली के आसपास इसमें तेजी दिख सकती है। ग्वालियर सहित प्रदेशभर में गंजबासौदा, सीहोर, अशोकनगर और आष्टा जगहों से गेहूं की आवक होती है।
शरबती के नाम पर लोटा की बिक्री
इन दिनों बाजार में 1544, हर्षिता और सुनहरा गेहूं (लोटा) के दाम 3400-3500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। ये गेहूं इतना चमकदार होता है कि हूबहू यह शरबती गेहूं जैसा लगता है। ऐसे में कई लोग इसे ही शरबती गेहूं बताकर बेच देते हैं।
दिवाली तक तेजी
गेहूं के थोक कारोबारी संजय साहनी ने बताया कि गंजबासौदा, सीहोर, आष्टा से आने वाला शरबती गेहूं अच्छा माना जाता है। अभी शरबती गेहूं के दाम 5000-5500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उन्होंने बताया, भले ही इस बार गेहूं की फसल अच्छी रही हो और दाम कम चल रहे हों, लेकिन बड़ी कंपनियां इसे स्टॉक कर लेंगी। ऐसे में इस सीजन के बाद दिवाली तक गेहूं में तेजी देखने को मिल सकती है। गेहूं के थोक कारोबारी अजय गोयल के मुताबिक इन दिनों में गेहूं के दाम कम होने के साथ-साथ मांग भी निकली हुई है।

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 15 जत्थों में 750 श्रद्धालु जाएंगे

नई दिल्ली. कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त के बीच होगी। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को आवेदन प्रक्रिया के लिए वेबसाइट खोल दी है। तीर्थयात्री पर आवेदन कर सकते है। 13 मई 2025 आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इस साल उत्तराखंड और सिक्कित के रास्ते यात्रियों को 15 जत्था कैलाश मानसरोवर जाएगा। 5 जत्थे में 50 से 50 यात्री उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए मानसरोवर जाएंगे। वहीं 10 जत्थे में 50 से 50 यात्रियों का ग्रुप सिक्किज से नाथूला होते हुए यात्रा करेगा।
कैलाश मानसरोवर चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। विदेश मंत्रालय हर साल यात्रा का आयोजन करता है। हालांकि पिछले पांच सालों से चीन कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और कोविड की लहर इसकी वजह थी। अब 5 साल बाद फिर यात्रा शुरू होने वाली है। इसे भारत और चीन के बीच संबंधों को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों देशों ने पिछले साल अक्टूबर में हुए समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग से अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया था।

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में मदरसे जैसे स्ट्रक्चर को रातोंरात जमींदोज किया, तनाव की स्थिति भी बनी

रायसेन. एक मदरसे जैसे स्ट्रक्चर को रातोंरात जमींदोज कर दिया गया। कुछ लोगों का कहना था कि मदरसा बजरंग दल के लोगों ने तोडा है। तोडने से पहले विवाद और तनाव की स्थिति भी बनी। प्रशासनिक दावों में कहा गया कि ये सरकारी जमीन पर बना स्ट्रक्चर था जिसे लोगों ने खुद ही गिरा दिया। ये भी दावा किया जा जा रहा है कि ये मदरसा नहीं एक घर था।
300 घरों में ज्यादातर हिंदू परिवार
रायसेन जिले में बैरसिया से करीब 3 किलोमीटर दूर भोजपुर रोड पर मेंदुआ गांव है। इसी गांव में बुधवार रात एक स्ट्रक्चर को गिरा दिया गया। करीब 300 घरों के इस गांव में ज्यादातर हिंदू परिवार रहते हैं। गांव के एक कोने में 10 से 15 घरों में मुस्लिम परिवार के लोग रहते है। गांव की ज्यादातर जमीन पथरीली और ऊंचाई वाली है। शुक्रवार को जब हम गांव पहुंचे तो सन्नाटा नजर आया। सडकों पर कम ही लोग दिखे। कच्ची सडकों से जाने पर गांव के सबसे अंतिम वाले हिस्से में जमीन पर गिरे हुए मकान का दरवाजा, टीन शेड्स और मलबा नजर आया। मलबे की दीवारों का रंग नया दिखा। आसपास के लोगों ने हमें बताया कि ये वहीं स्ट्रक्चर है जो बुधवार को गिराया गया।
अचानक 50 लोगों ने घर पर हमला कर दिया
मलबे के पास खड़ी अन्नू बी कहती हैं कि बुधवार शाम करीब 6 बजे मैं यहीं अपने घर के बाहर ही बैठी थी। तभी अचानक देखते-देखते करीब 50 लोग इकट्ठे हो गए। चिल्लाते हुए उन्होंने सबसे पहले पत्थर से इस घर का दरवाजा तोड़ दिया। कुछ लोगों ने पत्थर मारकर खिड़की तोड़ दी। हम लोगों ने जब पूछा कि भैया ये क्यों तोड़ रहे हो तो वो लोग गालियां देने लगे। कहने लगे कि तुम लोग जगह-जगह मदरसा और मस्जिद बना लेते हो। अब ये सब नहीं चलेगा। अगर कोई बीच में आया तो उसे भी नहीं छोड़ेंगे। हम लोग डरकर पीछे हट गए। उन्हीं लोगों में से चार-पांच लड़के अंदर गए और हमारी धार्मिक किताब और बच्चों के सिपारे (कुरान का एक हिस्सा) उठाकर ले आए। उन्हें बाहर फेंक दिया। ऐसा वो कैसे कर सकते हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शिवपुरी में अचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप

शिवपुरी. शिवपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आसमान से भारी भरकम वस्तु एक मकान पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले। लोगों ने देखा कि मकान पर एक फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिरा है, जिससे मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

देखिए, दो तस्वीरें…

जिस मकान पर धातु का टुकड़ा गिरा, उसकी छत टूट गई। दो कमरों को नुकसान पहुंचा है।
जिस मकान पर धातु का टुकड़ा गिरा, उसकी छत टूट गई। दो कमरों को नुकसान पहुंचा है।
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई।

घटना में मकान का पूरा छत ध्वस्त
बता दें कि जिले के पिछोर में ठाकुर बाबा मंदिर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 11:30 बजे मनोज सगर पिता भागचंद सगर के मकान पर फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिरा। घटना में मकान का पूरा छत ध्वस्त हो गया है। हादसे के समय मकान मे चार लोग मौजूद थे लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी थाने में दी। सूचना मिलते ही टीआई जितेंद्र मावई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दहशत में ग्रामीण
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जोरदार आवाज के साथ आसमान से कोई भारी वस्तु गिरी, जिससे मकान की छत ध्वस्त हो गई और धूल का गुबार पूरे क्षेत्र में छा गया। लोगों को दुश्मन देश की साजिश की आशंका है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिजली कंपनी ने निर्धारित किए नए रेट, अब 283 रुपए कम देने होंगे

ग्वालियर. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी की एनएबीएल मान्यता प्राप्त टेस्टिंग लैब में विभिन्न विद्युत मीटरों एवं अन्य उपकरणों की टेस्टिंग के लिए नए शुल्क निर्धारित किए गए हैं। नए शुल्क वर्तमान में केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) द्वारा निर्धारित टेस्टिंग शुल्क के समान हैं।
283 रुपए कम कर दिए गए
मध्य क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया है कि सोलर संयंत्र में लगने वाले नेट स्मार्ट मीटर पर केवल स्मार्ट मीटर टेस्टिंग के लिए लगने वाले शुल्क एवं स्मार्ट नेट मीटर टेस्टिंग के लिए लगने वाले शुल्क का अंतर ही लिया जाएगा। इसके लिए सिंगल फेस स्मार्ट नेट मीटर पर लगने वाले शुल्क में 283 रुपए कम कर 3197 रुपए कर दिया है, जबकि थ्री फेस स्मार्ट नेट मीटर पर लगने वाला शुल्क रुपए 4190 लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन सोलर वेंडर द्वारा सोलर संयंत्र स्थापना के लिए 21 अप्रेल 2025 से पहले मॉडल एग्रीमेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिया है उन सोलर संयंत्रों पर लगने वाले नेट स्मार्ट मीटर टेस्टिंग शुल्क पूर्व अनुसार रुपए 1680 ही रहेंगे।
अब टेस्टिंग के देने होंगे 1397 रुपए
गौरतलब है कि सिंगल फेज स्मार्ट नेट मीटर की टेस्टिंग दर पहले 1680 रुपए प्रति मीटर थी, जो अब घटकर 1397 रुपए हो गई है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा सिंगल फेज पर विद्युत कनेक्शन के लिए 5 किलो वाट तक भार की अनुमति दी गई है, एवं रूफटॉप घरेलू सोलर संयंत्र अधिकतर 5 किलो वाट तक के होते हैं, जिससे अधिकतर उपभोक्ताओं के टेस्टिंग चार्जेस में कमी आएगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में आए इन 33 पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा देश

भोपाल. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक परस्त आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों के 26 पर्यटकों की मौत के बाद केंद्र सरकार की ओर से जो कदम उठाए गए हैं, उनमें से एक के तहत रतलाम रेंज के तीन जिलों में 33 पाकिस्तानियों को देश छोड़ना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस आशय का निर्णय बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में किया था। इसके साथ ही कई अन्य निर्णय भी केंद्र सरकार ने लिए हैं। वीजा और पाकिस्तानियों की बात है तो रतलाम, मंदसौर और नीमच में इस समय 33 पाकिस्तानी दो तरह के वीजा पर आए हुए हैं। पुलिस विभागीय सूत्रों के अनुसार खूफिया तंत्र और पुलिस रिकॉर्ड ने जब ऐसे पाकिस्तानियों की जानकारी जुटाई तो यह तथ्य सामने आए कि तीनों ही जिलों में इस समय 33 पाकिस्तान एलटीवीपी और विजिट वीजा पर आए हुए हैं।
एलटीवीपी और विजिट वीजा पर 33 पाकिस्तानी
रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों में इस समय कुल 33 पाकिस्तानी नागरिक एलटीवीपी (लॉन्ग टर्म विजिट पास) और विजिट वीजा पर रह रहे हैं। एलटीवीपी वीजा धारकों में रतलाम से 13 महिलाएं और 1 बच्चा, मंदसौर से 4 पुरुष और 6 महिलाएं, तथा नीमच से 1 महिला शामिल हैं। कुल मिलाकर एलटीवीपी वीजा पर 4 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चा हैं। वहीं विजिट वीजा पर रतलाम से 2 पुरुष और 3 महिलाएं, मंदसौर से 1 पुरुष, 1 महिला और 1 बच्चा शामिल हैं। विजिट वीजा धारकों की कुल संख्या 3 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा है। डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के अनुसार, अभी तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार केंद्र सरकार ने केवल सार्क वीजा रद्द किया है, नार्मल वीजा को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं।
कई तरह के वीजा
इस समय रतलाम रेंज में एलटीवीपी वीजा और विजिट वीजा वालों की जानकारी सामने आई है। एलटीवीपी वीजा लांग टर्म विजिट पास होता है जबकि विजिट वीजा घुमने-फिरने या देश में विजिट करने के हिसाब से मिलता है। सार्क वीजा में सार्क संगठन के देशों के नागारिकों के लिए वीजा होता है। इस मामले में रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में सार्क वीजा वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है। एलटीवीपी और विजिट वीजा वाले जरूर रह रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सात लाख अधिकारियों-कर्मचारियों की ऑनलाइन कुंडली तैयार करेगी MP सरकार

भोपाल. मध्य प्रदेश के 7 सात लाख अधिकारियों-कर्मचारियों की पूरी कुंडली सरकार तैयार करने जा रही है। इसमें कर्मचारी का पूरा ब्योरा रहेगा यानी सेवा में आने से लेकर सेवानिवृत्ति तक की समस्त जानकारियां ऑनलाइन रहेंगे। इसका लाभ यह होगा कि फर्जीवाडे पर रोक लगेगी। जिस व्यक्ति ने राज्य लोक सेवा आयोग या फिर कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से भर्ती परीक्षा दी है वह नौकरी कर पाएगा, उसके बायोमैट्रिक्स के आधार पर सत्यापन होगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मानव संसाधन प्रबंधन सिस्टम तैयार किया है।
पूरी कुंडली अभी सेवा पुस्तिका में रहती है
कर्मचारियों की पूरी कुंडली अभी सेवा पुस्तिका में रहती है, जिसे मूल विभाग संधारित करता है। इसमें समय-समय पर होने वाली वेतनवृद्धि, पदोन्नति, गोपनीय चरित्रावली के आधार पर मिलने वाली श्रेणी, विभागीय जांच, आरोप पत्र की स्थिति, कब-कहां पदस्थ रहे, वेतनमान, छुट्टी सहित सभी विवरण रहता है। बार-बार यह शिकायत मिलती है कि इन्हें अद्यतन नहीं किया जा रहा है।
कर्मचारियों को इसकी प्रति नहीं मिलती
कई कर्मचारियों को इसकी प्रति तक नहीं मिलती है। इसके अभाव में पेंशन के निर्धारण में भी परेशानी आती है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि अधिकारी या कर्मचारी को आरोप पत्र जारी किए गए हैं, पर इसका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं होता। इन सब स्थितियों को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने मानव संसाधन प्रबंधन सिस्टम तैयार किया है।
सभी तरह की जानकारी ऑनलाइन रहेगी
इसमें कर्मचारियों की सभी तरह की जानकारियां ऑनलाइन रहेंगी। यदि किसी को कोई आरोप पत्र जारी करना है तो वो भी सिस्टम के माध्यम से ही होगा। इसके बाहर दिया गया नोटिस मान्य ही नहीं किया जाएगा। साथ ही जिस दिन कर्मचारी ज्वाइन करेगा, उस समय उसके द्वारा भर्ती एजेंसी को दिए गए आधार, फोटो, फिंगर प्रिंट और आइरिश ही मान्य किया जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि जिस व्यक्ति ने परीक्षा दी, वही नौकरी भी करेगा। कुछ जगहों पर ऐसी शिकायतें सामने आईं थीं कि परीक्षा किसी ने दी और नौकरी कोई और कर रहा था। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही अधिकारियों-कर्मचारियों की कुंडली सबके सामने होगी।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए जाएगा एसएमएस
इस व्यवस्था में यह प्रविधान भी किया गया है कि सेवा में रहते अधिकारी-कर्मचारी का निधन होने पर उसके द्वारा पूर्व से नामित आश्रित को एसएमएस जाएगा। चूंकि, उसकी पूरी कुंडली सरकार के पास पहले से रहेगी, इसलिए इसमें कोई परेशानी भी नहीं आएगी। पात्रता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति जल्द मिल जाएगी। अभी इसमें काफी विलंब होता है।

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

त्राल में लश्कर के आतंकी के घर में ब्लास्ट, पहलगाम अटैक से जुड़ा है आतंकी, घर में एक्सप्लोसिव था

पहलगाम. दक्षिण कश्मीर के त्राल में लश्कर के आतंकी के घर में ब्लास्ट हो गया। धमाके में घर पूरी तरह तबाह हो गया। सूत्रों ने बताया कि आतंकी आसिफ शेख का नाम पहलगाम हमले में सामने आया था। सेना शुक्रवार सुबह यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी। ऑपरेशन के दौरान शेख के घर में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी और जवान पीछे हट गए। इसके थोड़ी ही देर बाद एक बड़ा धमाका हो गया। सर्च टीम ने बताया कि घर के भीतर विस्फोटक रखे थे।
कश्मीर के बांदीपोरा के कुलनार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया।

त्राल में लश्कर आतंकी का घर ब्लास्ट में ढह गया। इनसेट में लश्कर का आतंकी आसिफ शेख। - Dainik Bhaskar

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में संविधान बचाओ रैली से होगी शुरुआत, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को बुलाया जाएगा

ग्वालियर. चुनावों में लगातार हार के बाद अब कांग्रेस अपने कैडर को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। 9 अप्रैल को अहमदाबाद अधिवेशन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एमपी कांग्रेस को कैडर ट्रेनिंग के लिए गाइडलाइन भेजी है। इसमें जिले की टीम को ट्रेंड करने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 40 दिन का कैम्पेन कैलेंडर बनाया है।
जिला अध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग
नई गाइडलाइन और कैम्पेन कैलेंडर का फोकस कांग्रेस के संगठनात्मक नेतृत्व के ओरिएंटेशन और कैडर को वैचारिक रूप से तैयार करने पर रहेगा। सभी जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए पीसीसी द्वारा ट्रेनिंग सेशन फाइनल कर ट्रेनिंग दी जाएगी। ये ट्रेनिंग वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप से देने पर अभी फैसला होना बाकी है। ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव के साथ ही एक प्रजेंटेशन भी एआईसीसी की ओर से भेजा जाएगा।
40 दिन के कैम्पेन का कैलेंडर फाइनल
कांग्रेस ने संविधान बचाओ अभियान के तहत 40 दिन के कार्यक्रम का कैलेंडर बनाया है। मई के महीने में लगातार कार्यक्रम चलेंगे। इस अभियान की शुरुआत मप्र में 28 अप्रैल को ग्वालियर में होने वाली प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली से होगी। इस रैली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश जैसे राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा। एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता इस रैली में शामिल होंगे।