Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में आज ही रात से वोटर लिस्ट फ्रीज, संदिग्ध लोगों से दस्तावेज मांगे जाएंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में बिहार की तरह वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन किया जाएगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच की जाएगी। हर वोटर को फिर से वेरिफाई किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद एमपी में ट्रेनिंग हो चुकी है।

बिहार की तर्ज पर एमपी में भी वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) होगा। -फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
आज रात 12 बजे से मतदाता सूची फ्रीज होगी इसके बाद अब बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाक फॉर्म बांटेंगे। बीएलओ एक घर तीन बार जाएंगे। कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार, बीएलओ सहित वोटर लिस्ट के अपडेशन से जुडे अफसर कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। अब हर बूथ की वोटर लिस्ट की जांच होगी। संदिग्ध लोगों से दस्तावेज मांगे जाएंगे। एसआईआर में कई जगह बडी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश मे ंसाल 2028 में अक्टूबर या नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होंगे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बड़ी प्रशासनिक गड़बड़ी, ज्योतिरादित्य की दादी विजया राजे का सीएम की सूची में नाम

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बडी प्रशासनिक गडबडी सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की आधिकारिक सूची में विजयाराजे सिंधिया का नाम भी शामिल कर लिया गया है जबकि वे कभी सीएम नहीं रहीं। मध्य प्रदेश विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर उन्हें सीएम के रूप में दर्शाया गया है। प्रदेश के पूर्व सीएम की सूची में उनका नाम भी शामिल है। विधानसभा की वेबसाइट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आप्शन दिया है जिसे खोलने पर वर्तमान और भूतपूर्व मुख्यमंत्री की सूची सामने आती है। इसमें 5 वें क्रम पर विजयाराजे सिंधिया का नाम है।
वेबसाइट पर इसका स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया है कि साधारणत मुख्यमंत्री ही सदन का नेता होता है लेकिन चौथी विधानसभा में सीएम गोविन्द नारायण सिंह के कार्यकाल में विजयाराजे सिंधिया, सदन की नेता थीं। विजया राजे सिंधिया, कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मां और बीजेपी नेता व वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी थीं। वे प्रदेश में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री थीं और राजमाता सिंधिया के रूप् में विख्यात रहीं। विजयाराजे सिंधिया कई बार सांसद रहीं लेकिन मुख्यमंत्री कभी नहीं रहीं।
विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल 30 जुलाई 1967 से 25 मार्च 1969 तक बताया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में क्रमश: गोविंद नारायण सिंह और राजा नरेश सिंह का शासन था। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग की प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूची में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का नाम शामिल नहीं है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को नवंबर में मिलेगी रफ्तार, शुरू होगी भूमि कब्जा प्रक्रिया

ग्वालियर. ग्वालियर से आगा के बीच 4613 करोड रुपये की लागत से प्रस्तावित 88400 किमी लंबे सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अब नवंबर माह के अंत तक शुरू हो पाएगा। इसका कारण यह है कि निर्माण कार्यका ठेका लेने वाली जीआर इंफ्रा कंपनी को अभी जमीन का भौतिका कब्जा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाना बाकी है।
502 हेक्टेयर भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
टेंडर की शर्तों के अनुसा 90 प्रतिशत जमीन का भौतिक कब्जा मिलने के बाद ही कंपनी कार्य शुरू कर सकेगी। नवंबर में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिसमें प्राथमिक रूप से सरकारी और वन भूमि पर कब्जा दिया जाएगा। इसके अतिक्ति जिन निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है वहां डिमार्केशन कराया जाएगा। इसके लिए बैकहो लोडर मशीनों से भूमि समतलीकरण कार्य किया जाएगा।
अक्सर देखा गया है कि मुआवजा मिलने के बाद भी कुछ लोग अंतिम समय तक जमीन नहीं छोड़ते, इसलिए एनएचएआई पहले जिला प्रशासन के माध्यम से कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा और उसके बाद भूमि को निर्माण कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 502 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें आगरा, धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर जिले शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक भूमि मुरैना जिले में और सबसे कम ग्वालियर में अधिग्रहित हुई है। ग्वालियर के सुसेरा गांव में मात्र 1.08 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 25 हजार लीटर शराब जब्त

ग्वालियर. ग्वालियर में रविवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बडी सफलता हासिल की। कलेक्टर रूचिका चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने घाटीगांव क्षेत्र में फोरलेन के समीप एक निजी आवास में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी।
फैक्ट्री में चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया
मौके पर की गई जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब के साथ ही बडी मात्रा में रॉ मटेरियल, मशीनरी और उपकरण भी बरामद किए गए। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। फैक्ट्री में चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में भी हुई पाई गई। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा से लगभग 5500 पेटियां शारब तैया की जा सकती थी। इसके अलावा मौके पर 429 पेटियां तैया शराब की जब्त की गई जिनमें रॉयल चैलेंज की 61 पेटियां और पॉवर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आज देशभर में SIR की तारीखों का ऐलान होगा, चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

नई दिल्ली. चुनाव आयोग सोमवार को देशभर में विशेष इंटेंसिव रिवीजन करने का ऐलान करेगा। आयोग इसकी जानकारी शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देगा। पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में एसआईआर होगी। यह वे राज्य होंगे जहां अगले 1 साल में विधानसभा चुनाव होना है। असम तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया था कि उन राज्यों में एसआईआर अभी नहीं होगा जहां स्थानीय निकायों के चुनाव होना है। इसका कारण है कि निचले स्तर पर कर्मचारी उन चुनाव में व्यस्त होंगे। वे एसआईआर के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। चुनाव के बाद इन राज्यों में एसआईआर होगा।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक
आयोग ने एसआईआर लागू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ हाल ही में दो बैठकें की है। कई सीईओ ने अपनी पिछली एसआईआर के बाद जारी की गई वोटर लिस्ट संबंधित राज्यों की वेबसाइट्स पर डालद ी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर 2008 की वोटर लिस्ट है। वहां 2008 में एसआईआर हुई थी। उत्तराखंड में अंतिम बार एसआईआर 2006 में हुई थी। वहां तब की वोटर लिस्ट अब राज्य सीईओ की वेबसाइट पर है। बिहार में भी हाल में वोटर वैरिफिकेशन हुआ है। फाइनल डेटा 1 अक्टूबर को जारी किया गया।
अंतिम एसआईआर कट-ऑफ डेट के रूप में काम करेगी
राज्यों में अंतिम एसआईआर कट-ऑफ डेट के रूप में काम करेगी, ठीक उसी तरह जैसे बिहार की 2003 की वोटर लिस्ट का उपयोग चुनाव आयोग ने एसआईआर के लिए किया था। अधिकांश राज्यों में वोटर लिस्ट का अंतिम बार एसआईआर 2002 और 2004 के बीच हुआ था। अधिकांश राज्यों ने अपने-अपने राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हुए अंतिम एसआईआर के अनुसार वर्तमान वोटर्स का मिलान लगभग पूरा कर लिया है। एसआईआर का प्राथमिक उद्देश्य विदेशी अवैध प्रवासियों के जन्म स्थान की जांच करके उन्हें बाहर निकालना है। यह कदम बांग्लादेश और म्यांमार सहित विभिन्न राज्यों में अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के मद्देनजर महत्वपूर्ण है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कांग्रेस सांसद अशोक सिंह का बालाजी गार्डन गार्डन सील, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

ग्वालियर. शहर में कांग्रेस राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के परिवार द्वारा संचालित बालाजी गार्डन को जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार रात को सील कर दिया है। इस गार्डन को VISTA भी कहा जाता है। यह कार्रवाई ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है। जिसमें जमीन को सरकारी बताया गया था। प्रशासन ने यह कार्रवाई थाटीपुर इलाके में देर रात की। तहसीलदार ने 10 दिन पहले 16 अक्टूबर को गार्डन खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया था जिसमें अशोक सिंह के परिवार के 12 सदस्यों के नाम शामिल थे। तहसीलदार ने गार्डन संचालकों को 7 दिन के अंदर गार्डन खाली करने का निर्देश दिया गया था।
अपीलकर्ताओं द्वारा साबित नहीं किया जा सका मालिकाना हक
जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने 9 अक्टूबर को अपने फैसले में कहा था कि बालाजी गार्डन की जमीन सरकारी है। न्यायालय में अपीलकर्ताओं द्वारा यह साबित नहीं किया जा सका था कि जमीन उनके मालिकाना हक की है। उन्होंने भू-राजस्व संहिता लागू होने से पहले का कोई ऐसा रिकॉर्ड भी पेश नहीं किया था जिससे यह सिद्ध हो सके कि जमीन उनके नाम पर थी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि केवल नामांतरण होने से जमीन का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो जाता है।
शासन का दावा-सरकारी जमीन पर बना
शासन का दावा है कि बालाजी गार्डन सरकारी भूमि पर बनाया गया था। इस कार्रवाई के विरोध में कई कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और जानबूझकर शनिवार रात को की गई ताकि रविवार को कोर्ट में अपील न की जा सके।
नवंबर में बालाजी गार्डन में थी शादियों की बुकिंग
नवंबर-दिसंबर में बालाजी गार्डन में शादी के लिए लोगों की पूर्व से बुकिंग थी। जिन लोगों की शादियां गार्डन से होनी थीं, उन्हें अब नई जगह तलाशनी पड़ रही है। गार्डन में साज सज्जा का काफी सामान लगा हुआ है। पक्का निर्माण भी है। यदि गार्डन खाली नहीं करते हैं तो प्रशासन कार्रवाई शुरू कर देगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियो से छेडछाड करने वाले अकील खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इंदौर. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने इंदौर पहुंची दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से शहर में खजराना रोड पर सरेराह छेडछाड की गई। दोनों खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में प्रख्यात हैं। बाइक सवार एक युवक ने गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे उसे समय इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया जब वे दोनों होटल नेडिसन ब्लू से निकलकर पैदल एक कैफे की तरफ जा रही थी। आरोपित ने उनको गलत इरादे से छुआ भी। शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने आरोपित युवक अकील उर्फ नाइट्रा को गिरफ्तार कर लिया।
सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया
इस घटना को लेकर देश और ऑस्ट्रेलिया तक खलबली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए। पुलिस मुख्यालय ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपित के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। यह देश के सम्मान का मुद्दा है।
घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप
विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व प्रोटोकॉल अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंदौर के एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के अनुसार, आरोपित अकील को छह घंटे चले इंटेंसिव स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वह कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह नशा करता है। वह आजाद नगर में छुपा हुआ था। गिरफ्तारी के दौरान उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कफ सीरप मामले के बाद बढ़ी सतर्कता, दवा जांचने के लिए अब होगा एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल

भोपाल. विषाक्त कफ सीरप से मध्य प्रदेश के तीन जिलों छिंदवाडा, पांढुर्ना और बैतूल में 24 बच्चों की जान जाने के बाद औषधि प्रशासन विभाग दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग शुरू करने जा रहा है। औषधि निरीक्षकों को हैंडहेल्ड डिवाइस दी जाएगी जिसे दवा के ऊपर रखते ही पता चल जाएगा कि उसमें पाउडर यानी दवा का मुख्य तत्व कम तो नहीं है। जिन दवाओं में यह कम रहेगा उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
जानकारी के अनुसार सभी प्रमुख दवाओं की जांच डिवाइस से की जाएगी और निजी दोनों क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाएगा। अभी सिर्फ महाराष्ट्र में ऐसी डिवाइस का उपयोग किया जाता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 211 करोड रुपये से औषधि प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण किया जाना है। इसके लिए केंद्र से भी आर्थिक सहायता मांगी जा रही है। दवाओं की जांच के लिए आठ हैंड हेल्ड डिवाइस खरीदी जाएगी। एक की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
1 वर्ष में 20 हजार सैंपलों की हो सकेगी जांच
अभी एक वर्ष में लगभग पांच हजार सैंपलों की जांच हो पाती है। अब इसे 20 हजार तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए उपकरण व मानव संसाधन बढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले तक एक मात्र लैब भोपाल में थी। इस वर्ष जबलपुर और इंदौर की लैब भी प्रारंभ हो चुकी है। ग्वालियर की शुरू होने वाली है। ज्यादा जोर तीनों नई लैब की क्षमता बढ़ाने पर है। यह व्यवस्था भी रहेगी कि सभी जगह केमिकल के साथ माइक्रोबायोलाजी जांचें भी हो सकें।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एक्टर सतीश शाह का निधन

नई दिल्ली. एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना 2004 कल हो ना हो 2003, फना 2006 और ओम शांति ओम 2007 जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था।

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वो भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी सहज हास्य प्रतिभा और यादगार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में मुस्कान बिखेरीं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कार्बाइड गन से 5 दिन में 91 लोगों की आंखें चोटिल

ग्वालियर. दीपावली इस बार कई परिवारों के लिए अंधकार का प्रतीक बन गया। कार्बाइड गन और पटाखों की चपेट में आकर 91 लोगों की आंखें खोटिल हो गईं। इनमें से कई को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पडी। पांच दिनों में कार्बाइड गन से चोटिल मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा मामले युवाओं के है। चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों में से 20 से अधिक लोगों की सर्जरी करनी पडी लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कई की दृष्टि वापस नहीं लौट सकी।
युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली
त्योहार पर रोमांच के लिए युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली। इस गन से आवाज निकालने के लिए कार्बाइड और पानी की रासायनिक प्रतिक्रिया से गैस उत्पन्न हुई जो धमाके के साथ निकली लेकिन थोडी सी असावधानी गंभीर हादसे में बदल गई।
लगातार बढ रही मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे जिनमें 6 कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। जिला अस्पताल में 5 लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय मे 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पडी।
लगातार बढ़ रही है घायल मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे, जिनमें छह कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। lजिला अस्पताल में पांच लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय में 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें से 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।