Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत 160KM की स्पीड से दौड़ेगी, पटना से दिल्ली 8 घंटे में

पटना. राजधानी सा आराम और वंदे भारत जैसी टेक्नोलॉजी, सबसे तेज रफ्तार, इसी महीने से पटना-नई दिल्ली के बीच वह ट्रेन चलने जा रही है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ रही हो तब भी कप में रखी चाय नहीं गिरेगी। यात्रियों को लग्जरी होटल सा आराम मिलेगा। नहाने के लिए गर्म पानी और टच फ्री टॉयलेट जैसी कई खास सुविधाएं होंगी।

बाहर से कुछ ऐसी दिखती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। पटना-दिल्ली के बीच चलेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होंगे 16 कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें एसी 3 के 11, एसी 2 के 4 और एसी 1 का 1 कोच होगा। कुल 827 सीट होंगे, जिनमें से एसी 3 की 611, एसी 2 की 188 और एसी 1 की 24 सीट होंगी। मांग बढ़ने पर बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। किराया राजधानी एक्सप्रेस के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर के दो रैक का निर्माण कार्य बेंगलुरु के फैक्ट्री में पूरा होने को है। 12 दिसंबर को पहला रैक भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा। नए साल से पहले इसे चलाने की तैयारी है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर से कुछ ऐसी दिखती है। इसमें 827 सीटें हैं।
किस समय चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलने वाली है। पटना से दिल्ली के लिए शाम को खुलेगी और सुबह पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए शाम को चलेगी और सुबह पहुंचेगी। वंदे भारत स्लीपर को आराम, स्पीड और प्रीमियम यात्रा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। अधिकतम रफ्तार 180किमी है। इस ट्रेन की बड़ी खासियत तेजी से रफ्तार पकड़ना और जल्द रुकना है। इसे किसी स्टेशन पर रुकने और फिर से तेज रफ्तार पकड़ने में कम समय लगता है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन फेल होने से बिजली पोल में घुसा एयरक्राफ्ट, अंधेरे में डूबे कई गांव

सिवनी. एक बड़ा विमान हादसे होते-होते टल गया। रेड बर्ड एविएशन नामक एयरक्राफ्ट कंपनी का एक ट्रेनी विमान उड़ान के अंतिम चरण में नियंत्रण खोने के चलते अचानक क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि, विमान 33 केवी हाईवोल्टेज लाइन में उलझकर बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर से धमाके की तेज आवाज गूंजी और कई गांवों की बिजली गुल हो गई। जबकि, विमान खेत में जा गिरा। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने तुरंत विमान से दोनों पायलटों को प्लेन के काकपिट से बाहर निकाला। हादसा भयावह था फिर भी गनीमत रही कि, कोई जनहानि नही हुई। दोनों पायलट घायल हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि, सुकतरा गांव स्थित हवाई पट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ट्रेनी विमान सोमवार शाम लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के आमगांव के पास हादसे का शिकार हुआ है। जानकारी सामने आई है कि, उड़ान भरते विमान का अचानक इंजन फेल हो गया था। पायलट ने आमगांव के पास खेत में विमान की आपातकालीन लैडिंग कराई। हालांकि, इस दौरान विमान का एक हिस्सा बिजली लाइन में उलझ गया, जिससे अनियंत्रित होकर वो उसी बिजली के पोल से टकरा गया।
दोनों पायलट निजी अस्पताल में भर्ती
हादसे में पायलट अजित एवं प्रशिक्षु अशोक छावा को सिर एवं नाक में चोट आई है। दोनों को बारापत्थर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में बांग्लादेशियों की तलाश:15 दिन में देनी होगी डिटेल, कितने किराएदार व कहां के कर्मचारी

ग्वालियर. बीते दिनों महाराजपुरा क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे 9 बांग्लादेशी पकड़े जाने के बाद अब पूरे जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की तलाश तेज हो गई है। इसके लिए अब थाना स्तर पर सख्ती अपनाकर पड़ताल की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को बीएनएसएस की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रत्येक मकान एवं संस्थान मालिक को अपने यहां किराए से रह रहे या काम कर रहे लोगों की जानकारी अगले 15 दिन में क्षेत्रीय पुलिस थाने में जमा करानी होगी। इस जानकारी में सबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस आदि भी प्रस्तुत करना होंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया है कि ये आदेश 2 माह के लिए प्रभावशील रहेगा। जो भी लोग आदेश का पालन नहीं करेंगे और उनके द्वारा उल्लंघन करना पाया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस का प्रतिवेदन- ग्वालियर में रह रहे संदिग्ध लोग
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कलेक्टर रुचिका चौहान को प्रतिवेदन देकर बताया है कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय/विदेश विभाग द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशी/रोहिंग्याओं के निवास के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के पालन में कार्यवाही की। जिसमें सामने आया कि जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिकों के बांग्लादेश निवासरत की कार्रवाई पूरी की गई है। प्रतिवेदन में बताया गया कि कई संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपने छद्म नाम से किराए के मकान लेकर ग्वालियर में निवास किया जा रहा है। इस प्रतिवेदन के आधार पर ये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 4 कर्मचारियों की मौत, 5 लोग छतरपुर से ग्वालियर अस्पताल रेफर

ग्वालियर. छतरपुर के खजुराहो में रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गौतम रिसॉर्ट में कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे रोज की तरह भोजन किया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। भोजन के कुछ ही मिनट बाद हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, चक्कर और घबराहट जैसे लक्षण महसूस हुए। ये सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के निवासी हैं।

सभी कर्मचारियों को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया।
सभी कर्मचारियों को फूड पॉइजनिंग के लक्षण
जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ लाया गया था। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन देर रात उनकी हालत खराब होने लगी। इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने सभी 9 कर्मचारियों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने रिसॉर्ट पहुंचकर खाने के नमूने जब्त किए और स्टाफ से पूछताछ शुरू की। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामला दर्ज कर भोजन, पानी और किचन की साफ-सफाई से जुड़े सभी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को किचन की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।
छतरपुर से झांसी, फिर ग्वालियर रेफर
रिसॉर्ट के कर्मचारी प्रागीलाल कुशवाहा की मौत हो गई है। प्रागीलाल के भांजे अरविंद कुशवाहा ने बताया, रिसॉर्ट में सभी कर्मचारियों ने खाना खाया था, जिसके बाद मामा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों की हालत भी ठीक नहीं है। जिला अस्पताल से 6 लोगों को झांसी रेफर किया गया था। गंभीर स्थिति होने पर झांसी से तीन लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
ग्वालियर में 4 कर्मचारियों की मौत
गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (35), हार्दिक सोनी (20), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इनमें से रामस्वरूप कुशवाहा, गिरजा रजक और अन्य दो को ग्वालियर रेफर कर दिया। चारों का न्यू जेएएच के पॉइजन वार्ड में इलाज चल रहा था। इसी दौरान चारों ने दम तोड़ दिया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारत में नहीं दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच, टूर्नामेंट से 3 महीने पहले मुख्य ब्रॉडकास्टर पीछे हटा

नई दिल्ली. भारत-श्रीलंका में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। ऐसे में अगर जल्द नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में मैच दिखाने का संकट हो सकता है। ये जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। जियोस्टार के पीछे हटने की वजह उसे हो रहे नुकसान को बताया है। इस फैसले के बाद आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने कीमत ज्यादा होने की वजह से राइट्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जियोस्टार ने आईसीसी के साथ 2024-27 के इंडिया मीडिया राइट्स के लिए 2023 में डील की थी। ये डील 2024-27 के लिए 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपए) की थी। अब उसने नुकसान को वजह बताते हुए कहा है कि वो बचे हुए दो साल पूरे नहीं कर पाएगी।
डील से पीछे क्यों हट रही जियोस्टार
2023 में आईसीसी ने अपने 4 साल (2024 से 2027 तक) के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार (तब स्टार इंडिया) को बेचे थे। करीब 25 हजार करोड़ रुपए में ये डील पक्की हुई थी। यानी जियोस्टार को हर साल औसतन 6,000 करोड़ रुपए आईसीसी को देने थे। अब हुआ ये कि क्रिकेट दिखाने से जियोस्टार को जितनी कमाई हो रही है, वो बहुत कम है। ड्रीम11 जैसे गेमिंग एप्स पर बैन के बाद विज्ञापन भी पहले जितने नहीं आ रहे। घाटे को देखते हुए कंपनी ने अपने अकाउंट में पहले से ही ये पैसा डूब जाएगा मानकर अलग से रखना शुरू कर दिया है। इसे प्रोविजन कहते हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आगरा-ग्वालियर के बीच बनेगा 6-लेन हाइवे, जनवरी 2026 में शुरु होगा काम

ग्वालियर. शहर में कुलपति चौराहे से सिरोल चौराहे तक खस्ताहाल सड़क को 9 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी से फंड जारी होगा। बीते दिन सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस सड़क को लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी पीड़ा बता चुके हैं। वेस्टर्न बायपास का निर्माण 15 दिसंबर से शुरू होने की जानकारी दी गई। आगरा से ग्वालियर के बीच प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे (6 लेन हाइवे) का काम 15 जनवरी से शुरू होगा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है।
बढ़ाई जाएगी डेडलाइन
कलेक्ट्रेट में आयोजित शहर विकास की बैठक में कई प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। सांसद ने चंबल प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि उस अधिकारी को चिह्नित कर अगली बैठक में नाम प्रस्तुत किया जा, जिसकी वजह से प्रोजेक्ट लेट चल रहा है। यदि प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ाई जाती है तो उसका वास्तविक कारण बताया जाए, उसके बाद ही डेडलाइन बढ़ाई जाएगी।
22 पिलर की बाधा दूर की जाए
एलिवेटेड रोड के पहले फेज में 22 पिलर अधूरे रह गए हैं। इस कारण रोड पूरी नहीं हो पा रही है। इसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 पिलर में जो बाधाएं आ रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। निजी भूमि को अधिग्रहण किया जाए। जो अतिक्रमण हैं, उन्हें हटाया जाए। नगर निगम व पुलिस का सहयोग लिया जाए। जिससे काम पूरा हो सके।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भाजपा कार्यकारिणी घोषित, तोमर खेमे का दिखा दबदबा, सिंधिया गुट के हाथ आई सिर्फ 2 सीटें

मुरैना. लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुरैना जिला कार्यकारिणी की रविवार को घोषणा हो गई। नई कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 8 मंत्री शामिल किए गए हैं। वहीं दो-दो सह कोषाध्यक्ष व सह कार्यालय मंत्री, एक-एक कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी और सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। नई कार्यकारिणी में शामिल 27 में से 15 पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर खेमे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 2 लोगों को टीम में जगह मिली है।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समर्थक की उम्मीदें खत्म
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा खेमे के पूर्व पार्षद व जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री चारुकृष्ण डंडौतिया, सह कार्यालय मंत्री प्रेमकांत शर्मा, सह मीडिया प्रभारी संजय डंडौतिया को तबज्जो नहीं मिली और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जिले में आए
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सोनू परमार और अंबाह नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष को जिला कार्यकारिणी में जगह दी गई है। जिसमें सोनू परमार को महामंत्री और अखिलेश शर्मा को सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है।
सिंधिया खेमे के शारदा मित्तल, हरिओम लिए
जिला कार्यकारिणी में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की शारदा कैलाश मित्तल और हरिओम शर्मा को जिला कार्यकारिणी में क्रमशः उपाध्यक्ष व मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल में ड्राइवरलेस होगी मेट्रो ट्रेन, 10 मिनट में सफर पूरा कर लेंगे 20 हजार यात्री

भोपाल. भोपाल मेट्रो ट्रेन यूटीओ यानी अन- अटेंडेंट ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम वाली है। इसे आगामी समय में एआइ आधारित सेंसर से ही संचालित किया जाएगा। अभी मैन्युअली ऑपरेशन होगा, लेकिन धीरे-धीरे ड्राइवरलेस तकनीक पर लाएंगे। 13 दिसंबर को मेट्रो का कमर्शियन रन प्रस्तावित है और कॉरपोरेशन इसी आधार पर तैयारी कर रहा है। हालांकि संचालन की अंतिम तारीख राज्य सरकार तय करेगी। प्रस्तावित तारीख के अनुसार ट्रेन चलती है तो एक सप्ताह में आप मेट्रो की सवारी कर पाएंगे।
आधे घंटे के अंतराल में मिलेगी ट्रेन
मेट्रो के एम्स से सुभाष नगर तक के 6.22 किमी लंबाई के प्रायोरिटी कॉरिडोर में यात्रियों को आधे घंटे के अंतराल में मेट्रो मिलेगी। तीन रैक इसके लिए तैयार की गई है। मेट्रो को शुरुआत में स्टॉप पर 40 सेकंड तक रोका जाएगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर में एम्स से सुभाष ब्रिज तक का सफर नौ से दस मिनट में पूरा कर दिया जाएगा। कारपोरेशन शुरुआत में रोजाना 20 हजार यात्रियों के अनुमान से तैयारियां कर रहा है।
पद्मनाभ नगर से भी सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे
सुभाष नगर स्टेशन तक पद्मनाभ नगर, अशोका गार्डन व संबंधित क्षेत्रों की पहुंच बनाने एफओबी तैयार हो रहा है। बीते शनिवार को गर्डर लॉन्च की गई। अब सुभाष स्टेशन से जिंसी और पास के क्षेत्रों के लिए रास्ता बनाया जा रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिग बॉस-19 फिनाले- ग्वालियर की तान्या हुई बाहर

ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार को रात 9 बजे से चल रहा है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ है। जिसमें सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल भी टॉप 5 में शामिल थीं। लेकिन, वह फिनाले में बाहर हो गई। बिग बॉस के घर में उन्होंने दावा किया था कि वह अपने साथ 150 बॉडी गार्ड्स लेकर चलती हैं। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे फीका है। यही नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर हैं।

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिग बॉस फिनाले से बाहर हो गईं। - Dainik Bhaskar
साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी
तान्या टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शुमार हैं। ग्वालियर के सिटी सेंटर साइड नंबर-1 में रहने वाली तान्या 12वीं पास हैं और खुद को बड़ा उद्यमी बताती हैं। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी हैं। बता दें, घर में 18 कंटेस्टेंट आए थे। अब 5 सदस्य गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था और पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नगर निगम ग्वालियर देगा Tax-अधिभार में 100% तक छूट

ग्वालियर. नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर और जलकर से जुड़े लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक साथ आयोजित होगी।
संपत्तिकर से संबंधित बकाया मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में विशेष छूट दी जाएगी। जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रुपये तक है, उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं 50 हजार से एक लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले मामलों में अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। एक लाख रुपये से अधिक बकाया वाले प्रकरणों पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
जलकर के मामलों में भी इसी तरह राहत दी गई है। जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रुपये तक होने पर अधिभार पूरी तरह माफ किया जाएगा। 10 हजार से 50 हजार रुपये तक के बकाया मामलों में 75 प्रतिशत छूट और 50 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट लागू होगी। यह छूट केवल एकमुश्त भुगतान करने पर ही मान्य होगी।