इंदौर जा रही बस गुना में पलटी, हादसे में 1 की मौत, 16 घायल
गुना. गुना के बीनागंज इलाके में शुक्रवार सुबह एक बस पलट गई। बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं लगभग 16 सवारियां घायल हुई हैं। सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार राधिका ट्रेवल्स की एक बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे बस बीनागंज इलाके में पहुंची थी। यहां अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। संभवतः या तो ड्राइवर को झपकी आ गई, या बस की स्पीड काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। पलटने के बाद बस लगभग 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई।
हादसे में 1 की मौत, 16 घायल
आसपास के गांव के लोग मौके ओर पहुंचे और सवारियों को निकालना शुरू किया। सूचना मिलने पर बीनागंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं गुना से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपीअंकित सोनी भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हादसे में एक सवारी की मौत हुई है। लगभग 16 लोग घायल हो गए हैं। तीन गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।



