LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

29 -30 अगस्त की भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प

नई दिल्ली. 29 -30 अगस्त की दरम्यानी रात को लाइन ऑफ एक्चुअल कन्ट्रोल (एलएसी) पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गलवान झड़प के 75 दिन बाद फिर उसने यथास्थिति का उल्लंघन किया है। सेना के अनुसार 29 अगस्त की रात चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के भारतीय इलाके में घुसपैठ का प्रयास किया है। भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों की इस प्रयास का असफल कर दिया है। भारत ने इसे यथास्थिति का उल्लंघन बताया है।
भारत ने यह भी कहा है कि हमारी सेना बातचीत के माध्यम से शांति कायम करने के लिये प्रतिबद्ध है। लेकिन हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानते हैं। इस मुद्दे को सुलझाने के लिये चुशूल में ब्रिगेड कमाण्डर स्तर की बातचीत भी हो रही है। 15 जून को लद्दाख के गलवान में चीन और भारत के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गये थे।

भारतीय सेना ने इस संबंध एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है, “भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में यथास्थिति बदलने के चीन की पीएलए के उकसावे वाले सैन्य अभियान को विफल किया।  भारतीय सैनिकों ने जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के चीनी इरादों को विफल करने के उपाय किए।  चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया।  भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और स्थिरता बनाए रखने को प्रतिबद्ध है, लेकिन साथ ही देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए भी उतनी ही प्रतिबद्ध है।  ” गौरतलब है कि गलवन घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी।  इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. झड़प में चीन के सेना के 43 सैनिक भी हताहत हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477