आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने पॉवरबैंक निकालने के लिये, अभिनेत्री ने फेंका तो हुआ विस्फोट, अरेस्ट हुई
नई दिल्ली. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर 55 वर्ष की एक महिला को पवार बैंक से हुए धमाके के बाद अरेस्ट कर लिया गया। मंगलवार को एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने महिला से बैग में रखे पावर बैंक को अलग करने को कहा। महिला ने पावर बैंक को फेंक दिया जिसके चलते एक धमाका हो गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में आपाधापी मच गई। बाद में महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो महिला एक अभिनेत्री है। पुलिस ने महिला की पहचान बताने से मना कर दिया।