तेल, गैस पाइपलान में विस्फोट 66 लोगो की मौत और 71 घायल
मैक्सिको. मैक्सिको में तेल गैस पाइपलाइन में विस्फोट के साथ भीषण आग लगने से अब तक 66 लोगों के मारे जाने की खबर है, 71 लोग घायल और 85 लापता बताए जा रहे है। यह हादसा हिडाल्गो कस्बे में हुआ है वहां के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि स्थानीय लोग पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए जमा हुए थे तभी आग लग गई पर अब आग पर काबू पा लिया गया है।
तेल चुराने के लिए पाइपलाइन छेद किया
कुछ लोगों ने पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए उसमें छेद कर दिया था। रिसाव बढ़ा तो लोगों में रिस रहे तेल को चुराने की होड़ लग गई तभी धमाका हुआ और आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि मैक्सिको में तेल पाइपलाइन में विस्फोट की 9 साल में यह सबसे बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 2010 में पाइपलाइन में विस्फोट के कारण 28 लोग मारे गए थे।