राजस्थान और तेलंगाना में सुबह 8 बजे मतदान शुरू
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव 2018 के अंतिम चरणों में शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान किये जायेंगे। राजस्थान में 199 सीटों के लिये सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया है। जबकि तेलंगाना में 119 सीटों के लिये मतदान किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने इसके लिये सभी सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किया गयाहै। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।