अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलीकॉप्टर के मामले में भारत को मिली सफलता, दिल्ली लाया गया बिचौलिया मिशेल
नई दिल्ली. वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैण्ड डील की जांच कर रही सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) को बड़ी सफलता मिली है। काफी से किये जा रहे प्रयासों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल का भारत आना तय हो गया है।
दुबई जेल में बन्द मिशेल प्रत्यर्पण के तहत आज देर तक भारत पहुंच जायेगा। वह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हो चुका है। दिल्ली लाये जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
भारत के लिये बड़ी कामयाबी
भारत के लिहाज से देखा जाये तो यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि 3600 करोड़ रूपये के अगस्ता वेस्टलैण्ड सौदे में देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व पर सवाल उठते रहे हैं, खासतौर पर कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप पर आरोप लगते रहे हैं, हालांकि क्रिश्चियन मिशेल हर फोरम पर चॉपर डील में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल होने की बात खारिज करता रहा है।