कल से शुरू हो रही बिना इंजन वाली ट्रेन 18
नई दिल्ली. देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन18 का ट्रायल कल यानी 17 नवंबर से शुरू हो जाएगा। भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन 18 का ट्रायल बरेली से मुरादाबाद सेक्शन के स्टैंडर्ड रेलवे ट्रैक पर किया जाएगा। ट्रायल रन के लिए रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) टीम मुराबाद पहुंच चुकी है इससे पहले मंगलवार की शाम को ट्रेन18 इंटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई से नई दिल्ली से सफदरजंग स्टेशन पर पहुंच गई। बुधवार को जब ट्रेन से कवर हटाए गए तो वहां मौजूद लोगों ने इसे कैमरों में कैद कर लिया।
ट्रायल में रेत भरी बोरियां रखी जाएंगी
ट्रेन18 देश की अत्याधुनिक ट्रेन में शुमार है और इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 18 में यात्रियों की जगह पर रेत भरी बोरियां रखकर ट्रायल होगा। बरेली से मुरादाबाद रूट पर यह जांचा जाएगा कि ट्रेन 18 तेज गति पर किस तरह प्रतिक्रिया करती है वहीं 160 की गति पर इस गाड़ी में ब्रेक लगाने पर यह गाड़ी कितनी दूरी पर रूकती है। इन सभी तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद ही इस गाड़ी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से अनुमति के लिए भेजा जाएगा।