भाजपा की दूसरी सूची जारी, अनूप मिश्रा को भितरवार से मिला टिकट
भोपाल. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की इसमें भी इंदौर की सभी 9 और भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा ने पहली सूची में 176 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी इस तरह भाजपा अब तक 193 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है।
37 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होना बाकी
पार्टी ने भितरवार से सांसद अनूप मिश्रा को टिकट दिया है अनूप मिश्रा मुरैना से सांसद है। पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि पार्टी इस बार सांसदों को चुनाव लड़एगी। इसी कड़ी में अनूप मिश्रा को टिकट दिया गया है उनके अलावा पार्टी ने सांसद मनोहर ऊंटवाल को भी इस बार टिकट दिया है।
पार्टी को अभी 37 सीटों पर नामों का ऐलान करना है। इनमें इंदौर की क्षेत्र क्रमांक 1 से 5, महू, राऊ, देपालपुर और सांवेर की सीट शामिल है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भी पार्टी अभी तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर 10 बार विधायक रहे हैं।
17 उम्मीदवार को मिला टिकट
भितरवार अनूप मिश्रा
शुजालपुर इंदरसिंह परमार
पेटलावद (एससी) निर्मला भूरिया
उज्जैन दक्षिण मोहन यादव
बड़नगर जितेन्द्र पंड्या
कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी
बिजावर पुष्पेन्द्र पाठक
जबेरा धमेन्द्र लोधी
अनूपपुर (एसटी) रामलाल रौतेले
जबलपुर उत्तर शरद जैन
जबलपुर पश्चिम हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू
बिछिया(एसटी) रामप्यारे कुलस्ते
मुलताई राजा पंवार
ब्यावरा नारायण पंवार
बासौदा लीना संजय जैन
कुरवाई हरी सप्रे