बस और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 की मौत और 8 घायल
कसरावद (मप्र). कसरावद के पास इंदौर रोड पर बलगांव फाटे के नजदीक रविवार की सुबह एक मिनी ट्रक और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस पीडीपीएल कंपनी के मजदूरों से भरी थी।
गंभीर घायल मजदूरों को खरगोन रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। ऐसा बताया गया है कि मिनी ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और सीधे बस से टकरा गया इसके बाद बस पलट गई। घटना के बाद बस में सवार लोग बुरी तरह घबरा गए और चिल्लाने लगे। आगे बैठे यात्रियों को ज्यादा चोट आई है।