परमाणु हमला करने में सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल का कामयाब रात्रि परीक्षण
बालासोर. सतह से सतह पर मार करनेवाली परमाणु हथियार क्षमता से लैस पृथ्वी 2 मिसाइल का रात्रि परीक्षण शनिवार की रात ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर रेंज से किया गया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस स्वदेशी मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
मोबाइल लंाचर के जरिये इसे इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज लांच कॉम्प्लेक्स 3 से शनिवार की रात्रि 8.30 बजे छोड़ा गया। इसके पूर्व पृथ्वी 2 का रात्रि परीक्षण विगत 21 फरवरी को चांदीपुर रेंज से ही किया गया था। इस मिसाइल में 500 से 1000 किलोग्राम वजन के हथियार साथ ले जाने की क्षमता है।
पूरी परीक्षण प्रक्रिया का संचालन भारतीय सेना के स्ट्रेटजिक फोर्सेस कमांड की ओर से किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने परीक्षण प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी। यह मिसाइल सेना में 2003 में शामिल की गई थी। पृथ्वी 2 ऐसी पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तैयार किया है।