राणा जी माफ करना… गाने पर जमकर नाचीं मंत्री इमरती देवी
ग्वालियर. सुर्खियों में रहने वाली मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी इस बार अपने डांस को लेकर सुर्खियों में है। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक डांस सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में मंत्री इमरती देवी एक पुराने गाने में डांस करती दिख रही है वहीं उनके डांस पर वहां मौजूद लोग पैसे लुटाते भी दिखाई दे रहे है।
मंत्री इमरती देवी ने 1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन के गाने पर जमकर डांस किया। इमरती देवी जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने के बोल है राणा जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई…….. इस गाने पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। ये वीडियो किसी शादी समारोह में शूट किया गया है। जानकारी के अनुसार मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में हुई थी। शादी में डांस का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान लोगों ने उससे डांस करने का आग्रह किया जिसके बाद मंत्री इमरती देवी ने जमकर डांस किया। मंत्री इमरती देवी के साथ एक और भी महिला डांस करते हुए दिखाई दे रही है।