मोबाइल टैरिफ की दरें बढ़ी
नई दिल्ली. देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में वोड़ाफोन, आयडिया और एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रविवार को टेलीकॉम कम्पनियों ने नये प्लान पेश किये हैं। नये प्लान में काल दरों के साथ इंटरनेट डाटा चार्ज भी बढ़ा दिया गयाहै। वहीं रिलायंस जियो ने 6 दिसम्बर से दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है। जिसके बाद कंपनी के प्लान 50 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं। कंपनियों ने दूसरे ऑपरेटरों पर कॉल करने (ऑफनेट) की सीमा भी निर्धारित कर दी गयी हैं।
रविवार को वोडाफोन आयडिया ने प्रीपेड सेवाओंके लिये 2, 28, 84 और 365 वैधता वाले नये प्लान जारी किये, जो पुराने प्लान से 50 प्रतिशत तक महंगे हैं। एयरटेल का टैरिफ 50 पैसे से 2.85 रूपये प्रतिदिन तक महंगा हो गया है। वोडाफोन -आयडिया ने ऑफनेट कॉल की सीमा निर्धारित कर दी है। वहीं एयरटेल ने निर्धारित सीमा से अधिक ऑफ नेट कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क वसूलने की बात कही हैं।