अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों से सज्जित हॉकी टीम चैम्पियनशिप के लिए रवाना
ग्वालियर जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमन हॉकी चैम्पियनशिप-2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी टीमों को कड़ा मुकाबला देने के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी की वूमन टीम पहुंच चुकी है। 12-15 नवम्बर तक खेली जाने वाली इस चैम्पियनशिप में वेस्ट जोन से लगभग 50 टीमें अपनी दावेदारी दर्ज कराने पहुंची है।
पिछले 3 सालों से जीतती आ रही गोल्ड मेडलिस्ट आईटीएम की हॉकी टीम को इस बार सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए उतारा जाएगा। जहां वह विरोधी टीम को कड़ी टक्कर देंगी। उल्लेखनीय है कि टीम की कई खिलाड़ी मंझी हुई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इस बार भी टीम को पूरा विश्वास है कि वह चैम्पियनशिप में अपना झंडा फहराएंगी। इस चैम्पिनशिप के बाद आईटीएम की वूमन हॉकी टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में मुकाबला करेगी। आईटीएम वूमन हॉकी टीम की कैप्टन ज्योति पाल सहित 18 खिलाडि़यों की टीम को आईटीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ ओमवीर सिंह समेत स्कूल ऑफ फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के अधिकारियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की कामना के साथ रवाना किया।