शारदा विहार में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
ग्वालियर शारदा विहार कॉलोनी में कॉलोनीवासियों, रे ऑफ होप फाउंडेशन एवं नगर निगम द्वारा स्वछता रैली निकाली गई। इसके साथ ही नागरिकों द्वारा कॉलोनी में श्रम दान कर साफ सफाई की गई। रैली निकालकर डोर टू डोर जाकर घर घर से कचरा कलेक्शन किया एवं कचरा रोड पर नहीं डालने, घर में दो डस्टबिन रखने की अपील की गई। ग्वालियर शहर को स्वच्छ एवं देश मे नंबर 1 शहर बनाने की शपथ ली।
स्वच्छता रैली में पूर्व पार्षद मेहताबसिंह कंषाना, जोनल ऑफिसर यशवंत मेकले, रे ऑफ होप फाउंडेशन से आशीष, राघवेंद्र तोमर, राजेश एवं कॉलोनीवासी, प्रमोद पचौरी, ओमप्रकाश शिवहरे, महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, पीएस जाटव, अनिल शर्मा, नगर निगम कर्मचारी इन्दर सिंह, सुनील पाल,योगेंद्र, दलवीर, संजय, रवि आदि उपस्थित रहे।