भारत सिर्फ कश्मीर तक नहीं रूकेगा वह पीओके में भी बढ़ेगा- पाक पीएम
नई दिल्ली. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत को युद्ध की गीदड ़भभकी दी है। इमरान खान ने कहा कि अब भारत सिर्फ कश्मीर तक नहीं रूकेगा अब वह पीओके में भी बढ़ेगा। इमरान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को भी दबी जुबान से स्वीकार कर लिया।
बालाकोट से भी बड़ी कार्यवाही भारत पीओके में करेगा
पीएम इमरान ने कहा भारत ने बालाकोट से ज्यादा खतरनाक प्लान बनाया है। बालाकोट से भी बड़ी कार्यवाही भारत पीओके में करेगा अगर युद्ध हुआ तो इसकी जिम्मेदारी दुनिया की होगी हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इमरान खान ने कहा भारत सिर्फ कश्मीर तक नहीं रूकेगा ये पाक के तरफ आएगा। हमें जानकारी है दो बार मीटिंग हुई पाक फौज को पूरी तरह पता है इन्होंने प्लान बनाया हुआ है आजाद कश्मीर का जिस तरह पुलवामा के बाद बालाकोट किया था उससे भी ज्यादा खौफनाक प्लान बनाया हुआ है। आपकी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। तैयार है पाकिस्तान फौज और पूरी कौम तैयार है। मुसलमान मौत से नहीं डरता है इसलिए मुसलमान जब अपनी आजादी के लिए लड़ता है तो अपने से बड़ी फौज को भी हरा देता है।