विश्व कप विजेता बना इंग्लैंड
लॉर्ड्स. विश्वकप का फायनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैण्ड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराते हुए विश्वकप पर कब्जा कर लिया। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड खिताब जीतने में कामयाब रहा। इंग्लैण्ड विश्व कप जीतने वाला छठा देश बन गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने यह खिताब जीता था। न्यूजीलैण्ड की टीम लगातार दूसरे फायनल में हार गयी। पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया था। बेन स्टोक्स और जोंस बटलर की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैण्ड की टीम चैम्पियन बनने में सफल रहीं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ।
इग्लैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाये जबकि बटलर और स्टोक्स ने बल्लेबाजी की थी। न्यूजीलैंड के लिये ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्टिल और जेम्स नीशम ने बल्लेबाजी की । दोनों ने 15 रन बनाये, इंग्लैंड के लिये जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की, मैंच में अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को चेम्पियन बनने का मौका मिला।